August 4, 2025 1:10 pm
ब्रेकिंग
जितेंद्र आव्हाड के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी उबाल, नितेश राणे ने शरद पवार से मांगा जवाब ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन! धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर FIR, बागेश्वर बाबा ने दिया... ‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’, सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे सवाल
बिहार

जयमाला की प्रथा नहीं… सुनते ही भड़के बाराती, लड़की वालों का पीट-पीटकर किया ये हाल

बिहार की वैशाली जिले में शादी समारोह में जयमाला रस्म न होने पर जमकर हंगामे की घटना सामने आई है. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें लड़की पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बाराती घरातियों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

वैशाली के बलिगाव थाना क्षेत्र के चकमीर वॉकी गांव में समस्तीपुर के आनंदपुर मोरवा से बारात आई थी. नाच गाने के बाद जब बारातियों को स्वागत के लिए बिठाया गया तो उसमें से कुछ दूल्हे के दोस्त जबरन जयमाला कराने की जिद करने लगे. इस दौरान लड़की पक्ष के के लोगों ने समझाया कि हमारे खानदान में जयमाला की प्रथा नहीं है. इसके बाद लड़के पक्ष के कुछ लोगों ने कहा कि अगर जयमाला नहीं होता तो यहां से दूल्हा को बिना शादी कराएं ही वापस ले जाएंगे.

बहन के ससुराल में भाई की पिटाई

काफी समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई. बारातियों को भोजन करवाया जाता है और फिर खुशी-खुशी शादी भी हो जाती है, लेकिन दुल्हन के साथ उसका भाई जैसे ही आनंदपुर मोरवा यानी लड़की के ससुराल पहुंचा वैसे ही ससुराल वालों ने उसकी लाठी-डंडें से जमकर पिटाई कर दी. मार-मार कर उसे लहूलुहान कर दिया. अपने ऊपर हुए इस हमले की जानकारी दुल्हन के भाई ने अपने परिजनों को दी. मामले की जानकारी होते ही पिता सहित कई लोग बेटी से ससुराल पहुंच गए.

कई लोग घायल

बेटी के ससुराल पहुंचते ही बारातियों ने लड़की के पिता और उनके साथ आए लोगों ने धावा बोल दिया. उन्होंने लड़की के पिता सहित सभी लोगों की दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की घटना को साफतौर देखा जा सकता है. सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुल्हन के परिजन संतोष ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जयमाला नहीं किया तो लड़कों वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया. यह घटना दिन पहले की बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button