August 4, 2025 12:58 pm
ब्रेकिंग
‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’, सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे सवाल पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा जालंधर के प्रमुख चौक पर एक बार फिर लहराएगा तिरंगा पंजाब के इन इलाकों पर मंडराया खतरा, बने चिंताजनक हालात 'पापा मुझे ले जाओ'... Punjab की बेटी की आखिरी पुकार रह गई अनसुनी, आज वो नहीं रही Jalandhar रेलवे स्टेशन पर बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे यात्रियों का स्वागत, रो पड़ी Smart City बिजली मीटरों को लेकर बड़ी खबर, पावरकॉम ने आखिरकार शुरू कर दी कार्रवाई एक्शन में रेलवे विभाग, Train में सफर करते समय भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं तो... बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट फिर विवादों में, नगर निगम कर बैठा ये बड़ी गलती!
पंजाब

Chandigarh वालों के लिए राहत भरी खबर, मौसम विभाग ने दी ये खास जानकारी

चंडीगढ़: भीषण गर्मी के बाद अब बरसे पानी ने कुछ हद तक राहत पहुंचाई है। पिछले दो दिनों से सुबह के वक्त और मंगलवार रात लगभग 12 बजे हलकी बारिश ने 10 दिनों से पड़ रही गर्मी को कम किया है। मानसून के दोबारा सक्रिय होकर आगे बढ़ने से चंडीगढ़ समेत समूचे उत्तर भारत का मौसम बदला है। सोमवार रात से मंगलवार शाम तक शहर में 3.6 मिलीमीटर बारिश से तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज हुई।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तापमान गिरकर 30 डिग्री दर्ज हुआ जबकि सैक्टर 39 के मौसम विज्ञान केंद्र में ये 31 डिग्री दर्ज हुआ। एक ही दिन में तापमान 6 डिग्री गिरा, जबकि न्यूनतम भी सोमवार के मुकाबले 2 डिग्री और गिरकर 25.1 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून के बाद शहर में अच्छी बारिश के आसार हैं। जून के महीने चिलचिलाती गर्मी से पसीने छुड़वाने के बाद दो दिनों से हो रही सुबह की बारिश दिन को खुशगवार बना रही है। इस बार रात में तापमान रिकार्डतोड़ स्तर तक पहुंचा। 32.6 डिग्री तक पहुंचे रात के तापमान के बाद अब रात में तापमान गिरा, लेकिन अभी भी पिछले कई बरसों की तुलना में बहुत ज्यादा है। रातें अभी भी 25 डिग्री के आसपास ही बितानी पड़ रही हैं।

मंगलवार को मानसून पूरी तरह से सक्रिय हुआ
मंगलवार को मानसून पूरी तरह से सक्रिय हुआ। 20 दिनों तक महाराष्ट्र में रुका रहा मानसून अब दो दिनों में पूरे महाराष्ट्र को कवर करने के बाद गुजरात और मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में पहुंच चुका है। दूसरी तरफ बंगाल को कवर करने के बाद आधे बिहार में पहुंचने के बाद मानसून आने वाले दिनों में तेजी से पश्चिमोत्तर भारत की तरफ बढ़ने की संभावना है। सैटेलाइट तस्वीरों और बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाओं की मदद से 21 जून के आसपास मानसून चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश करके राहत पहुंचा सकता है।

Related Articles

Back to top button