August 4, 2025 7:42 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी की हत्या के ये 5 गुनहगार, कैसे 3 राज्यों की पुलिस को 17 दिन तक छकाते रहे?

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस केस को सुलझाने में तीन राज्यों की पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया. 17 दिन तक मेघालय और मध्य प्रदेश की पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही. आखिर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर ही लिया. राजा रघुवंशी मर्डर केस की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही है, जिसे गाजीपुर से यूपी पुलिस ने पकड़ा है. वहीं, अन्य चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

राजा और सोनम हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए हुए थे. यहीं पर सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर दी और उसकी लाश को खाई में फेंक दिया. लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. लेकिन परिवार वालों ने उसकी पहचान कर ली. मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने प्रेमी राजा कुशवाह के साथ मिलकर राजा के मर्डर की साजिश रची थी.

पांचों आरोपियों की कहां से हुई गिरफ्तारी?

मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक बताया कि पुलिस ने सोनम के अलावा चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. सबसे पहले आरोपी आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र लगभग 19 साल है. आकाश ललितपुर का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार अन्य आरोपियों में विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा हैं. दोनों ही इंदौर के मध्यप्रदेश से हैं. राज सिंह कुशवाहा की उम्र 21 वर्ष है, जोकि सोनम का प्रेमी बताया जा रहा है.

सबसे पहले हमला आनंद ने किया

इस केस में एक युवक आनंद कुर्मी को सागर से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सबसे पहले राजा पर हमला आनंद कुर्मी ने ही किया था. एसपी विवेक के मुताबिक, सोनम की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है, जो सोनम को लेकर मेघालय आएगी.

2 जून को राजा का शव बरामद

पुलिस के अनुसार, यह अपराध 23 मई को हुआ था. शुरुआती तौर पर राजा और सोनम दोनों के गायब होने के कारण इसे हत्या का मामला नहीं माना जा रहा था और पुलिस उन्हें लापता मानकर तलाश कर रही थी. हालांकि, 2 जून को राजा का शव बरामद होने के बाद मामले ने नया मोड़ लिया और हत्या का खुलासा हुआ. इसके तुरंत बाद, मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया.

क्या बोले एसपी?

एसपी विवेक ने बताया कि एसआईटी ने मात्र सात दिनों के भीतर पुख्ता सबूत जुटाकर मुख्य आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की. शुरुआती जांच में राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी की भूमिका को प्रमुख माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सोनम और अन्य आरोपी पिछले कई दिनों से भूमिगत थे. पुलिस के ऑपरेशन शुरू होते ही सोनम अचानक सामने आ गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया

Related Articles

Back to top button