August 5, 2025 1:59 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
टेक्नोलॉजी

भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर चीन की नजर, ऑनलाइन डिस्काउंट के नाम पर चल रहा ‘खेल’

ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग पोर्टल EasemyTrip के को-फाउंडर निशांत पट्टी का कहना है कि MakeMyTrip के तार चीन से जुड़े हुए हैं. मेक माई ट्रिप से टिकट बुकिंग पर भारतीय जवानों को अलग से डिस्काउंट दिया जाता है लेकिन डिस्काउंट के चक्कर में चीन हमारे भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर नजर रख रहा है जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंता का विषय है.

निशांत पट्टी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जवान चीन के स्वामित्व वाली कंपनी से ऑनलाइन डिस्काउंट रेट पर टिकट बुक कर रहे हैं.

उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि टिकट बुकिंग के दौरान मेक माई ट्रिप जवान से उनकी डिफेंस आईडी, तारीख और रूट की जानकारी लेता है. ऐसे में दुश्मन को इस बात का पता चलता है कि हमारे देश के जवाब कब और किस समय कहां उड़ान भरने वाले हैं.

बोर्ड मेंबर्स का चीन से ‘नाता’

ईज माय ट्रिप के चेयरमैन निशांत पट्टी ने अपनी बात को साबित करने के लिए पोस्ट शेयर करते वक्त स्क्रीनशॉट्स को भी अटैच किया है. उन्होंने कहा कि इस खामी को तुरंत ठीक करना चाहिए. निशांत पट्टी ने इस बात का भी दावा किया है कि मेक माई ट्रिप के 10 में से 5 बोर्ड मेंबर्स का चीन से सीधा संबंध है.

मेक माइ ट्रिप ने दिया जवाब

मेक माइ ट्रिप ने निशांत पिट्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए जवाब दिया कि मेक माइ ट्रिप एक भारतीय कंपनी है जो देश के सभी कानूनों और डेटा गोपनीयता का अनुपालन करती है. मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकमाईट्रिप न केवल एक गौरवशाली भारतीय कंपनी है बल्कि इसकी स्थापना भारतीयों द्वारा की गई है और इसका हेडक्वार्टर भी भारत में है.

25 से अधिक वर्षों से लाखों भारतीय यात्रियों को हम पर भरोसा है. निशांत पिट्टी ने कहा कि भले ही मेकमाईट्रिप ने आरोपों का खंडन किया है लेकिन जब बात देश की सुरक्षा की हो तब चुप रहना कोई विकल्प नहीं है.

Related Articles

Back to top button