August 5, 2025 8:36 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश

बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्टेट?

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी जिले में बादल फटने से आई बाढ़ की त्रासदी में अनाथ हुई 10 महीने की बच्ची नीतिका को “चाइल्ड ऑफ द स्टेट” घोषित किया है. इस घोषणा के बाद नीतिका की देखभाल और परवरिश की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. इसी दौरान बच्ची के शिक्षा का भी खर्च राज्य सरकार ही उठाएगी.

यह महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत लिया गया है, जिसे 2023 में राज्य के अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत, अनाथ बच्चों को आश्रय, भोजन, कपड़े, उच्च शिक्षा और कौशल विकास के अवसर मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, 18 से 27 वर्ष की आयु के ऐसे अनाथ, जिनके पास रहने की जगह नहीं है या जो बेरोजगार हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलता है.

नीतिका के पिता की हो चुकी है मौत

नीतिका के पिता, 31 वर्षीय रमेश की मृत्यु इसी साल 1 जुलाई की रात को तलवाड़ा गांव में बादल फटने के बाद आई बाढ़ में हो गई थी. वह घर में घुसते पानी को रोकने के लिए बाहर निकले थे. नीतिका की मां राधा देवी (24) और दादी पूर्णु देवी (59) मदद के लिए बाहर निकली थीं, लेकिन वे तब से लापता हैं. हादसे वाले दिन, पड़ोसी प्रेम सिंह ने नीतिका को घर में अकेले रोते हुए पाया और यह जानकारी उसके रिश्तेदार बलवंत को दी, जो पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के निजी सुरक्षा अधिकारी हैं.

बुआ के साथ रहती है बच्ची

वर्तमान में, नीतिका अपनी बुआ किरना देवी के साथ शिकौरी गांव में रह रही है, जो तलवाड़ा गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “सरकार इस बच्ची की देखभाल एक दीर्घकालिक योजना के तहत करेगी. चाहे वह डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी बनना चाहे. उसकी शिक्षा और भविष्य की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी. यह घोषणा नीतिका के भविष्य के प्रति राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”

Related Articles

Back to top button