August 4, 2025 1:28 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

गजब का ड्रामेबाज है सोनम का प्रेमी राज! राजा रघुवंशी की अंतिम यात्रा में रोनी सूरत बनाकर घूमता दिखा

मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार राजा की पत्नी आरोपी सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह का एक वीडियो समाने आया है. वीडियो सामने आने के बाद अब ये मामला और सनसनीखेज बन गया है. जो वीडियो सामने आया है वो राजा के अंतिम संस्कार वाले दिन का बताया जा रहा है.

राज कुशवाहा अंतिम संस्कार में मौजूद था. वह राजा के ससुर देवी सिंह को ढांढस बंधा रहा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राज कुशवाहा भावुक मुद्रा में नजर आता है, जैसे कोई करीबी अपना सब कुछ खो बैठा हो, लेकिन हकीकत ये है कि उसी ने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस जांच में इसका खुलासा हो चुका है.

पुलिस अब वीडयो को जांच में शामिल करने जा रही

इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए हैं. क्योंकि जिसने राजा के मर्डर की साजिश रची, वही राज बाद में मृतक की चिता के पास खड़ा था. राज शोकाकुल परिवार के सामने शोक जताने और हमदर्द बनकर पहुंचा था. पुलिस अब इस वीडयो को जांच में सबूत के तौर पर शामिल करने जा रही है. बता दें कि बता दें कि राजा की हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज ने मिलकर रची.

मर्डर केस में एक बड़ी कड़ी बना वीडियो

राजा की हत्या के लिए सोनम और राज ने मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलर्स हायर किए. तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स राजा को शिलांग में एक सुनसान स्थान पर ले गए और उसकी हत्या कर दी. जो वीडियो सामने आया है वो इस मर्डर केस में एक बड़ी कड़ी बन गया है. इससे साफ पता चला है कि राजा के मर्डर के बाद भी राज बहुत चालाकी से उसके परिवार को धोखे में रखे हुए था.

परिवार बोला-हमें यकीन नहीं की राज ऐसा कर सकता है

वहीं राज का परिवार ने कहा कि हमें यकीन नहीं है की वो ऐसा भी कर सकता है. उसकी मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल है. पड़ोसियों ने कहा कि हमें नहीं पता था की राज ऐसा होगा. बता दें कि राज उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास फतेहपुर का रहने वाला है. दस सालों से उसका परिवार इंदौर में किराए के मकान में रह रहा है. उसके पिता की कोरना के कारण मई 2020 में मृत्यु हो गई थी. राज 15-20 हजार रुपये महिना कमाता है.

गौरतलब है कि सोनम और राजा शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघायल के शिलॉन्ग गए थे. राजा की लाश 23 मई को शिलॉन्ग के जंगलों से बरामद हुई, जिसके बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Related Articles

Back to top button