July 1, 2025 7:50 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
उत्तरप्रदेश

दुल्हन को जयमाल पहनाने ही वाला था, तभी आई आवाज- ये शादी नहीं हो सकती; फिर खुला दूल्हे राजा का भेद

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक घर में शादी समारोह चल रहा था. बारात आ चुकी थी. बस जयमाल होने ही वाली थी कि तभी पुलिस वहां आ धमकी. उन्होंने दूल्हे के बारे में ऐसा राज बताया जिसे सुन दुल्हन सदमे में आ गई. दरअसल, दूल्हा पहले से ही शादीशुदा था. बीवी-बच्चा होने के बावजूद वो दूसरी शादी करने जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही शादी रोक दी गई.

मामला कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया गांव का है. बारात आने के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर चढ़े. दोनों के हाथों में वरमाला था. दूल्हा होने वाली दुल्हन को वरमाला पहनाने ही वाला था कि तभी आवाज आई. शादी को रोको. यह सुनते ही शादी में मौजूद मेहमान चौंक गए. देखा कि पुलिस की टीम वहां खड़ी थी. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर पुलिस यहां आई क्यों है और हुआ क्या है?

तब पुलिस ने कहा- दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है. वो दूसरी शादी करने जा रहा है. यह सुनते ही दुल्हन के हाथ से वरमाला गिर गई. वो चौंक गई कि पुलिस ये सब क्या कह रही है. पुलिस ने आगे कहा- दूल्हे राजा की तो एक बीवी और 8 साल का बेटा भी है. यह जानकर वहां खड़े तमाम लोग हैरान रह गए.

दुल्हन के परिवार ने लगाया आरोप

यह जानकारी दुल्हन पक्ष के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. बताया जा रहा है कि दूल्हे की पहली पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी थी, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शादी की रस्मों को बीच में ही रोक दिया. पुलिस ने न सिर्फ शादी रुकवाई, बल्कि दुल्हन पक्ष के कई लोगों को भी रात में ही थाने उठा लाई. इनमें गांव के प्रधान, कोटेदार और अन्य कुछ लोग भी शामिल थे. दुल्हन की बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर हमारे घरवालों को जबरन थाने ले गए. पुलिस की इस कार्रवाई से दुल्हन का परिवार बुरी तरह आहत है.

दुल्हन का परिवार सदमे में है

दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्हें इस बात की तनिक भी जानकारी नहीं थी कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है. उन्हें तो दूल्हा कुंवारा बताकर रिश्ता तय किया गया था. अब जब बारात दरवाजे तक पहुंच चुकी थी और शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, तभी यह खुलासा हुआ. दूल्हे की इस धोखेबाजी से पूरा परिवार सदमे में है.

पुलिस ने मामले में क्या बताया?

इस बीच ग्रामीणों में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को लेकर रोष की चर्चा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब दोषी दूल्हा है तो कार्रवाई दुल्हन पक्ष के लोगों पर क्यों की जा रही है? क्या पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की? हालांकि, इस पूरे मामले में जब पुलिस से बात की गई तो दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता कराकर उन्हें वापस घर भेजने के बात कही जा रही है.

Related Articles

Back to top button