August 5, 2025 9:02 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
उत्तरप्रदेश

बाल गृह में अनाथ बच्चों के साथ बरबरता, सामने आया केयरटेकर का वीडियो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित राजकीय बाल ग्रह एक बार फिर से विवादों में घिर गया है. यहां 13 अनाथ बच्चों के साथ क्रूरता की गई है. बच्चों के साथ की गई क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल हुए वीडियो में केयरटेकर पूनम गंगवार बच्चों को डंडे से पीटती, थप्पड़ मारती और उनके कान खींचती नजर आ रही है. इस राजकीय बाल गृह में इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है.

जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित ने बताया कि यह घटना सितम्बर 2024 की है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को इस पूरे प्रकरण की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद उन्होंने लखनऊ तक पत्राचार किया और तमाम शिकायतें की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब जाकर उन्होंने घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और वो वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने आनन फानन में मामले की जांच करवाई. इसके बाद अनाथ बच्चों पर अत्याचार करने वाली केयरटेकर की सेवा समाप्त करने करने के निर्देश दिए. साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

शिकयत दर्ज होने के बाद भी मामले को दबाया गया

वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से बच्चों के साथ की गई मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न की को देखा जा सकता है. इससे आमजन में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि साल 2024 में शिकयत दर्ज होने के बाद भी मामले को दबाया गया और जिला प्रोविजन अधिकारी ने राजकीय बाल ग्रह की केयरटेकर पर कार्रवाई नहीं की.

जानकारी के अनुसार, केयरटेकर पर इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि वो विभाग से संबंधित एक अधिकारी की खास है. विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में आंख बंद किए रहे और अनाथ बच्चों के साथ अत्याचार, जुल्म और ज्यादती की जाती रही.

नोट- वीडियो लगाने लायक नहीं है इसलिए खबर में उसे नहीं रखा गया है.

Related Articles

Back to top button