August 3, 2025 2:19 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
व्यापार

कमाल पर कमाल कर रहे हैं अनिल अंबानी, 13 दिन में निवेशकों को बना दिया इतना अमीर

एक समय कर्ज़ में डूबे कारोबारी कहे जाने वाले अनिल अंबानी अब फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार एक जबरदस्त शेयर रैली के चलते. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने शेयर बाजार में ऐसा प्रदर्शन किया है कि निवेशक हैरान हैं और खुश भी. बीते 13 कारोबारी सत्रों में रिलायंस पावर के शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. 10 जून 2025 को शेयर ने एक बार फिर 10% की छलांग लगाई और ₹34.84 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है.

क्या है वजह?

बाजार जानकारों का मानना है कि कंपनी की बैलेंस शीट में सुधार, कर्ज घटाने की कोशिश और पॉजिटिव कैश फ्लो की उम्मीदों के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. साथ ही, अनिल अंबानी के नेतृत्व में कंपनी के बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग और रणनीतिक फैसलों ने भी स्टॉक में तेजी लाई है.

इतना मिला निवेशकों को फायदा

अगर किसी निवेशक ने महज दो हफ्ते पहले इस शेयर में ₹1 लाख रुपये लगाए होते, तो अब उसकी वैल्यू ₹2.3 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती. यानी 13 दिन में ही 130% से ज्यादा रिटर्न, जो किसी भी स्मॉलकैप स्टॉक के लिए जबरदस्त माना जाता है.

क्या निवेश करना चाहिए?

विशेषज्ञों की राय में, इतनी तेज़ रैली के बाद अब कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, लॉन्ग टर्म के निवेशकों को अभी कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

दूसरी कंपनियों में भी तेजी

सिर्फ रिलायंस पावर ही नहीं, बल्कि अनिल अंबानी की अन्य कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infra) में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. इससे संकेत मिलता है कि अनिल अंबानी समूह की कंपनियों में फिर से निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है.

इतनी है नेटवर्थ

अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 10 मार्च 2025 तक लगभग 530 मिलियन डॉलर यानि 4 हजार करोड़ आंकी गई है. वहीं, उनकी रिलायंस पावर की मार्केट वैल्यू 166.06 अरब डॉलर रुपए हैं.

Related Articles

Back to top button