August 4, 2025 7:37 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
लाइफ स्टाइल

घर पर ही किचन में पड़ी इस एक चीज से बनाएं चारकोल मास्क, लगाते ही निखार उठेगा चेहरा

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ता प्रदूषण और गलत लाइफस्टाइल का असर सबसे पहले हमारे चेहरे पर नजर आता है। चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है, पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन बेजान लगने लगती है. ऐसे में महंगे स्किन प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट्स हर किसी के लिए संभव नहीं होते. लेकिन अगर आप चाहें तो सिर्फ एक घरेलू चीज से घर पर ही ऐसा फेस मास्क बना सकते हैं जो आपकी त्वचा की गहराई से सफाई कर उसे दमकता और निखरा हुआ बना दे.

हम बात कर रहे हैं चारकोल फेस मास्क की. वैसे तो मार्केट में कई ब्रांड के चारकोल मास्क मिलते हैं. लेकिन आप इसे घर में भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां, आज इस आर्टिकल में हम आपको किचन में पड़ी एक आम सी चीज से चारकोल बनाना बताएंगे. इसे लगाते ही स्किन के अंदर जमी गंदगी, तेल और डेड स्किन को निकालने में मदद मिलेगी और स्किन दमक उठेगी.

कैसे बनाएं हल्दी से चारकोल?

इंग्रिडियंट्स

कच्ची हल्दी की गांठें (2-3 टुकड़े)

टमाटर का रस

शहद

कॉपी पाउडर

लोहे का तवा

बनाने का तरीका

सबसे पहले कच्ची हल्दी को अच्छे से धोकर सुखा लें. अब इसे लोहे की तवे पर या मिट्टी की कढ़ाई में धीमी आंच पर रखें. हल्दी धीरे-धीरे जलने लगेगी और काली पड़ जाएगी. जब हल्दी पूरी तरह काली हो जाए, तो गैस बंद कर दें. इसे ठंडा करके मिक्सी या सिलबट्टे पर पीसकर बारीक पाउडर बना लें. आप पीसी हुई हल्दी भी ले सकते हैं. इसके बाद इसे एक कटोरी में निकाले और ठंडा होने के बाद इसमें शहद, टमाटर का रस और कॉफी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें.

चारकोल मास्क लगाने का तरीका

सबसे पहले अपना चेहरे अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद तैयार किए गए मास्क को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15- 20 मिनट तक रखें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें. इसे आप अपने हाथों-पैरों यहां तक की पूरी बॉडी पर भी लगा सकती हैं. ये स्किन से डेड स्किन को हटाता है और स्किन के अंदर जमा गंदगी को साफ करता है. इसे हटाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.

हल्दी से बने चारकोल मास्क लगाने के फायदे

हल्दी चारकोल मास्क स्किन के पोर्स में जमा गंदगी, तेल और डेड स्किन को बाहर निकालता है. इससे चेहरा साफ, हल्का और फ्रेश दिखता है. वहीं, ये चारकोल मास्क त्वचा के ओपनपोर्स में जमी गंदगी को खींचकर बाहर निकालता है जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को मारते हैं और सूजन को कम करते हैं. इससे मुंहासों की समस्या कंट्रोल में रहती है. साथ ही ये स्किन टोन सुधारने में मदद करता है और स्किन को टाइट बनाता है. अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है, तो यह मास्क एक्स्ट्रा ऑयल को सोख कर स्किन को बैलेंस करता है, जिससे चेहरा देर तक फ्रेश बना रहता है. जब स्किन पूरी तरह साफ हो जाती है तो नेचुरल ग्लो भी आता है.

Related Articles

Back to top button