July 4, 2025 11:00 am
ब्रेकिंग
6 दिन बारिश से राहत नहीं! दिल्ली में येलो अलर्ट, UP से बिहार तक इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, प... ‘नमक कम क्यों है… पहले पीटा, फिर छत से फेंक दिया; 5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की कर दी हत्या महिला लेखपाल थी दफ्तर से गायब, साथी ने किया फोन तो सुनाई दी एक चीख… फिर इस हाल में मिली, देखते ही उड... यूपी, बिहार और बंगाल के आम का दुबई में लगा मेला, लंगड़ा-मालदा की महक के दीवाने हुए लोग 12 घंटे की ड्यूटी और महिलाओं की नाइट शिफ्ट, गुजरात सरकार ने फैक्ट्री एक्ट में किया संशोधन… जानें क्य... ओडिशा: सरकारी अफसर को पीटने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक
देश

53 साल पुराना झगड़ा…चौथी क्लास में हुआ था विवाद, दो बुजुर्गों ने दोस्त का दांत तोड़कर लिया बदला

इंसान कभी-कभी रंजिश को लेकर सालों-साल मौके के तलाश में रहता है. लोग बचपन की यादों को पूरी उम्र भुला नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग ने 53 साल बाद अपने दोस्त के दांत तोड़कर बदला लिया है. दरअसल बुजुर्ग का बचपन में अपने सहपाठी से लड़ाई हुई थी, जिसे वह अभी तक भुला नहीं सके थे.

जानकारी के मुताबिक, 62 साल के बुजुर्ग बालकृष्णन ने अपने बचपन के दोस्त और सहपाठी वीजे बाबू पर अचानक हमला कर दिया. दोनों लोगों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बात पुलिस तक पहुंच गई. जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान तीन दोस्त एक साथ थे. बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ा और मैथ्यू ने बाबू के चेहरे और पीठ पर वार किया. जिसकी वजह से वीजे बाबू के दो दांत टूट गए. आनन-फानन में वीजे बाबू को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

53 साल बाद लिया बदला

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और वीजे बाबू से मामले की जानकारी ली. वीजे बाबू ने घटना के बारे में पुलिस को पूरी सच्चाई बता दी. उन्होंने बताया कि 1972 में जब वो क्लास 4 में थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर बालकृष्ण न से झगड़ा हो गया था. इसके बाद वो अपने साथी मैथ्यू वालियाप्लाक्कल के साथ हमारे ऊपर टूट पड़े थे. 1972 में हुआ विवाद कभी खत्म ही नहीं हुआ.

पुलिस को दी घटना की जानकारी

वहीं वीजे बाबू ने कहा कि विवाद के बाद हम लोग कई बार मिले. हम लोगों के बीच दोस्ताना व्यवहार रहा. हमें नहीं मालूम था कि बालकृष्ण ने पुरानी रंजिश को अंदर ही अंदर पाल रखा था. वीजे बाबू के बयान के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button