July 8, 2025 6:16 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

Aman Arora ने Sunil Jakhar का Challenge किया स्वीकार! कहा-दिन, तारीख और स्थान…

लुधियाना : पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ‘आप’ अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सुनील जाखड़ की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भाजपा पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के हाल ही में दिए गए उस बयान का खुलकर स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने राजनीति में पारदर्शिता और जवाबदेही की वकालत की है। जाखड़ ने सुझाव दिया था कि सभी राजनीतिक नेताओं को ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए और अपनी संपत्ति का खुलासा करना चाहिए, जिसकी शुरुआत पार्टी अध्यक्षों से होनी चाहिए।

 ‘आप’ पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की स्थापना अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही लाने के विजन के साथ की थी। मैं आभारी हूं कि अब अन्य पार्टियां भी इस विजन को अपना रही हैं। इस दौरान उनके साथ मंत्री लालचंद कटारूचक्क और वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग भी थे। मंत्री अमन अरोड़ा ने जाखड़ की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि एक सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उदाहरण पेश करूं। मैं इस पहल का स्वागत करता हूं और अपनी संपत्ति का ब्योरा, जो पहले से ही उपलब्ध है, का खुलासा करने और जाखड़ द्वारा बताए गए समय और स्थान पर ड्रग टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं। आइए इस टेस्ट को मीडिया और मेडिकल प्रोफेशनल्स की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से करें।

जाखड़ से इस पहल का दायरा बढ़ाने का आग्रह करते हुए अरोड़ा ने कहा कि इसे पंजाब तक ही सीमित क्यों रखा जाए? पूरे देश में ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है। मैं सुनील जाखड़ से अनुरोध करता हूं कि वह इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करें। अमन अरोड़ा ने कहा कि, मैं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी सलाह मशविरा करूंगा ताकि यह पारदर्शिता पूरे देश में फैले। अरोड़ा ने जवाबदेही के महत्व पर भी जोर दिया और जाखड़ से अब अपनी बात से पीछे न हटने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आपने कुछ अच्छी शुरुआत की है और मैं इसमें आपके नेतृत्व की सराहना करता हूं। आइए हम इसे देश भर की सभी पार्टियों के लिए एक उदाहरण बनाएं। देश ईमानदार नेताओं का इंतजार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button