July 7, 2025 12:36 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
मध्यप्रदेश

तेज हवाएं, भारी बारिश… MP के 28 जिलों में अलर्ट; दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने बदला मौसम

मध्य प्रदेश में जुलाई की शुरुआत बारिश से हुई. महीने का पहला दिन यानी एक जुलाई गर्मी से राहत लेकर आया. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून के साथ चक्रवात का प्रभाव राज्य में बारिश लेकर आ रहा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में 4 जुलाई तक कई जिलों के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.

दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसकी वजह से दक्षिणी राजस्थान से सटे इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है. साथ ही उत्तर गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी मानसूनी सिस्टम सक्रिय होकर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ने के संकेत दे रहे हैं. इसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार है.

प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 जुलाई को प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई अन्य क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में हल्की बारिश का संभावना है.

2 जुलाई को मध्य प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 2 जुलाई को 30 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में बारिश की संभावना है. प्रदेश के भारी बारिश संभावित क्षेत्रों में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर जिले शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button