July 5, 2025 9:40 pm
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी केस में अब 3 नए किरदारों की एंट्री, भाई बोला- बदल जाएगी पूरी कहानी… बहू सोनम पर कही ये बात

मेघालय में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में जब उनकी बीवी गिरफ्तार हुई तो लगा मानो केस सुलझ गया है. लेकिन कहानी में आरोपी बीवी सोनम की गिरफ्तारी के बाद से तो केस और ज्यादा उलझता जा रहा है. हालांकि, ये तो साफ हो गया है कि सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई. पुलिस के मुताबिक, राज इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड है. राज-सोनम के अलावा तीन और लोग भी गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन अब राजा रघुवंशी के भाई ने तीन और नए किरदारों का भी जिक्र किया है.

राजा के भाई और सोनम के जेठ विपिन ने दावा किया- राजा की हत्या में 3 ऐसे चेहरे हैं, जो जल्द पुलिस कार्रवाई में सामने आएंगे. इससे जांच में ट्विस्ट आ आएगा. हालांकि, उन्होंने तीनों किरदारों का नाम नहीं लिया. विपिन ने आगे कहा- 23 मई को वारदात के समय सोनम ने काली टी-शर्ट पर सफेद शर्ट पहनी थी. हत्या के दौरान शर्ट में खून लगा. सोनम ने सबूत मिटाने के लिए उसे राजा के शव के साथ फेंक दिया. राजा की जेब से पैसे निकालकर आरोपियों को दिए. कहा कि इसे मार दो मैं तुम्हें 20 लाख रुपए दूंगी. इसके बाद सोनम और आरोपी भाग निकले. वहां से भागने के बाद शव से 8 किमी दूरी पर जैकेट भी फेंकी.

परिवार ने खुद को किया नजरबंद

उधर, इस खौफनाक हत्याकांड में सोनम का नाम आने के बाद से ही उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली है. भाई गोविंद का कहना है कि हमने सोनम को घर से बेदखल कर दिया है. राजा मेरा खास था. मेरा उस परिवार से रिश्ता बरकरार है. मैं राजा के लिए अपनी बहन को फांसी की सजा जरूर दिलवाने की कोशिश करूंगा. सोनम के घर के दरवाजे बंद हैं. माता-पिता ने खुद को नजरबंद कर लिया है. भाई गोविंद होटल में ठहरा है. उसने विपिन को कहा- मैंने बहुत इज्जत कमाई थी, किस मुंह से वहां जाऊं.

पुलिस के सामने ड्रामा कर रही सोनम

अभी तक हुई जांच में SIT यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है? शिलांग के डीआइजी ईस्टर्न रेंज डीएनआर मारक के मुताबिक, पूछताछ में सोनम रघुवंशी कुछ गलत जानकारी भी दे रही है. उसके द्वारा बताई गई बातों को हम स्थापित कर रहे है. लॉकअप में कई बार वो इमोशलन होने की एक्टिंग कर ड्रामा भी कर रही है. वो सारा इल्जाम राज कुशवाह पर मढ रही है. और राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड सोनम को बता रहा है. फिलहाल दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, लेकेन जल्द ही दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी पुलिस पूछताछ करेगी.

Related Articles

Back to top button