August 5, 2025 12:30 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
मध्यप्रदेश

‘सोनम को भगाने के लिए कौन लेकर आया था बुर्का…’ आरोपियों ने किए हैरान करने वाले नए खुलासे

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सोनम और राज कुशवाहा ने बताया कि 11 दिन पहले राजा की हत्या का प्लान तैयार किया था. राज ने अपने दोस्तों की मदद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपियों ने राजा की हत्या से पहले तीन बार जान से मारने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह हर बार फेल रहे. चौथी बार में उन्होंने राजा को मौत के घाट उतार दिया.

राजा रघुवंशी के हत्याकांड में शामिल हत्यारों और मास्टरमाइंड को मेघालय पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस इन दिनों उनसे हत्या के घटनाक्रम और कारण को लेकर गहराई से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में हो रहे खुलासे की जानकारी देते हुए मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजा को मारने के लिए एक बार गुवाहाटी में हत्या की कोशिश की गई. वहीं, तीन बार शिलॉन्ग में प्लान तैयार किया, लेकिन इस दौरान आरोपी नाकामयाब रहे.

तीन बार तैयार किया हत्या का प्लान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने तीन बार राजा हत्या का प्लान तैयार किया. आरोपियों ने ग्राझ्याट में डबल डेकर ब्रिज पर राजा को मारने की कोशिश की, लेकिन शव मिल जाने के डर से नहीं मारा. इसके बाद उन्होंने मावलिया काय में फॉल के बीच हत्या करनी चाही. हालांकि इस बार वह चूक गए. आखिर में उन्होंने चौथी कोशिश में वेंगसग डव फॉल पर राजा की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया.

एक महिला की हत्या का भी था प्लान

हत्या के दौरान पत्नी सोनम भी मौके पर ही मौजूद थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम हत्या के बाद दो दिन नहीं बल्कि 26 से 8 जून तक इंदौर में ही थी. राज ने उसे किराया पर फ्लैट लेकर ठहराया था. मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बनाने के लिए आरोपियों ने एक महिला की हत्या की भी प्लानिंग की थी. वह लोग महिला को मारकर स्कूटी सहित जालने या फिर नदी में बहाने की योजना बना चुके थे. ताकि किसी को भी इस सोनम के बारे में कुछ भी पता न चल पाए.

बुर्का पहनकर भागी थी सोनम

राज ने इंदौरा के आरोपियों को 50 हजार रुपये के साथ मोबाइल और एक काले रंग का बुर्का दिया था. इस बुर्के को लेकर आरोपी आकाश शिलांग गया था. हत्या के बाद सोनम इसी बुर्के को पहनकर कैब से सिलीगुड़ी भागी थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम फोटो शूट कराने के बहाने राजा को खाई के ऊपरी हिस्से में ले गई थी.

Related Articles

Back to top button