July 7, 2025 8:59 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात

आंखों के सामने परिवार को जलते देखा, 14 साल का पोता चला गया… हॉस्टल में चाय बनाने वाली ‘दादी मां’ की आपबीती

कहते हैं न कि भगवान का दिया सबकुछ है, बहू है, पोता है और काम-धंधा भी चल रहा है. लेकिन इस भरे पूरे परिवार पर ऐसी आफत टूट पड़ेगी उस दादी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. जी हां, हम बात कर रहे हैं एयर इंडिया के विमान हादसे में अपने बुढ़ापे की लाठी खो देने वाली बॉबी बेन की. जिन्हें बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बच्चे दादी मां के नाम से जानते थे. बॉबी बेन यहां पर बच्चों के लिए चाय बनाने का काम करती थीं. उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने परिवार को जलते हुए देखा है.

बॉबी बेन का एक दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अहमदाबाद के मेडिकल हॉस्टल पर एयर इंडिया का विमान गिरा था उस वक्त उठे धुएं और आग के गुबार के बीच बॉबी बेन दौड़तीं हुईं दिखाई दे रहीं हैं. जब बॉबी बेन से बात करके उनका दर्द जानने की कोशिश की तो उनके आंशू छलक उठे. वह बदहवास हालत में ाईजीपी कंपाउंड के बाहर फुटपाथ पर बैठी थीं. उम्र के इस पड़ाव में उनके सामने ही भरा पूरा परिवार उजड़ गया.

कंपाउंड में मौजूद था परिवार

बॉबी बेन ने बिलखते हुए बताया कि उनके परिवार में उनका पोता आकाश और बहू सीता हैं. वह तीनों मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बने कंपाउंड में रहते थे और यहां रहने वाले बच्चों के लिए चाय बनाते थे. बॉबी बेन को हॉस्टल में रहने वाले बच्चे दादी मां कहकर बुलाते थे. आकाश बहुत मेहनती लड़का था और खूब पढ़ाई करता था. गुरुवार दोपहर को हुए इस विमान हादसे के दौरान उनका परिवार कंपाउंड में ही मौजूद था.

आंखों के सामने जला परिवार

बॉबी बेन ने बताया कि उनके पोते ने उनसे आखिरी बार कहा था कि उसे नींद आ रही है. वह खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चला गया था. वहीं बहू सीता भी उनके पास कुछ देर बाद आई और कहा कि वह आकाश को देखने जा रही है. इस दौरान बॉबी बेन चाय बनाने के काम में व्यस्त हो गईं. उन्होंने बताया है कि इसी दौरान अचानक बहुत तेज धमाके की आवाज आई. किसी को कुछ भी समझ नहीं आया. वह दौड़कर जब सबकों ढूंढने गईं तो देखा कि उनके पोते की मौत हो चुकी है. वहीं उनकी बहू की हालत गंभीर बनी हुई है. बहू का इलाज चल रहा है जबकि उनके पोते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button