August 3, 2025 4:52 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
मध्यप्रदेश

विधायक सुरेश राजे बोले- 4 साल का लेखा-जोखा मेरा पास जिसको संदेह वह आकर मिले

डबरा : “जनता के सुख-दुख में सदैव साथ हूं और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं। सेवा ही मेरा धर्म है।” ये कहना है कि डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके गुमशुदा होने के पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों में तरह-तरह के आरोप लगाकर उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन अब विधायक सुरेश राजे ने मीडिया के सामने आकर सभी आरोपों का जवाब देते हुए खुद को जनता का सेवक बताया।

365 दिन जनता के बीच रहकर कर रहा हूं सेवा – विधायक सुरेश राजे

डबरा के सराफा बाजार में विधायक सुरेश राजे लोगों से मिले और कहा कि जो लोग खुद जनता के बीच से गायब हैं, वही लोग मुझे लापता बता रहे हैं। उन्होंने कहा- “मैं प्रतिदिन अपने विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित रहता हूं। चाहे सदन हो या क्षेत्र, मैंने एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया है। पिछले साढ़े चार वर्षों का पूरा लेखा-जोखा मेरे पास है। यदि किसी को संदेह हो तो वह मेरे पास आकर मुझसे सवाल कर सकता है, मैं हर दिन का हिसाब देने के लिए तैयार हूं।”

जनता की हर समस्या का होगा समाधान

भीषण गर्मी में बिजली संकट, सड़कों की दुर्दशा और सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी विधायक सुरेश राजे ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि बिजली संकट को लेकर उन्होंने पहले ही विभागीय अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपे हैं और धरना-प्रदर्शन भी किया है। लेकिन अफसोस की बात है कि डबरा में दो बार ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ।”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब ऊर्जा मंत्री डबरा आए, उस समय भी मैं क्षेत्र में ही था लेकिन अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया।

बता दें कि हाल ही में डबरा से विधायक सुरेश राजे के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पोस्टरों में लिखा गया है कि विधायक जनता के मुद्दों पर चुप रहते हैं और अनावश्यक विषयों पर सक्रिय रहते हैं। वहीं जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button