रथ यात्रा पर पुरी जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी.. छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

साल 2025 में 27 जून, शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभ दिन है। हर साल ओडिशा के पुरी में धूमधाम से मनाया जाता है। यह उत्सव भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को समर्पित होता। बड़ी संख्या में भक्त रथ यात्रा में शमिल होने पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए अच्ची खबर है। दरअसल, SECR ने रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।
ट्रेन का शेड्यूल
बता दें कि, SECR द्वारा गोंदिया से कटक और वापसी के लिए TOD (Train on Demand) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी और कुल 10 फेरो में यात्रियों को रथयात्रा दर्शन के लिए सुविधा देगी।
- 08893 (गोंदिया से कटक) 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025
- 08894 (कटक से गोंदिया) 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
बता दें कि, गोंदिया से कटक के लिए ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद होते हुए कटक पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ये ट्रेन 08894 नंबर के साथ कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान गोंदिया पहुंचेगी।