July 7, 2025 9:06 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब

Punjab पुलिस व नशा तस्करों की मुठभेड़ के बीच बड़ा हादसा, इलाके में दहशत

अमृतसर : पंजाब मे एक बार फिर पुलिस व नशा तस्करों के बीच मुठभेड़  की सूचना मिली। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान एक राहगीर की मौत होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में अटारी के निकट गांव नेष्टा में बीती देर रात नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से 5 किलो हेरोइन बरामद की है, जबकि आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

पुलिस अधिकारी डीएसपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नशा लेकर अटारी से गांव नेष्टा की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर घरिंडा थाने की पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इस दौरान नाकाबंदी देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की और खेतों में एक लिफाफा फेंक दिया। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग के दौरान तरनतारन जिले के गांव नेष्टा में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए गुरजीत सिंह बिल्ला नामक राहगीर को गोली लग गई। उसे तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मौके पर मिले लिफाफे की जांच की तो उसमें से करीब 5 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button