July 2, 2025 1:08 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
गुजरात

पिता के शव की पहचान के लिए भारत पहुंचे विजय रूपाणी के बेटे, देंगे DNA सैंपल

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे में 241 लोगों की जान चली गई थी. हादसे के दो दिन बाद भी शवों की पहचान नहीं हो सकी है. इसके पीछे की वजह शवों का बुरी हालत में जला होना है. यही कारण है कि मेडिकल टीम को शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराना पड़ा रहा है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी मौत हुई थी. उनके शव की पहचान के लिए बेटे ऋषभ रूपाणी गांधीनगर पहुंच गए हैं.

विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी गांधीनगर पहुंच चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वे किसी भी वक्त अस्पताल जाकर DNA सैंपल दे सकते हैं. ताकि शव पहचान जल्दी ही की जा सके. हादसे को 2 दिन बीत चुके हैं. कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है जिसके बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब तक 7 शवों की शिनाख्त हो गई है.

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पुत्र ऋषभ रूपाणी DNA टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने सुबह 11 बजे बीजे मेडिकल कॉलेज स्थित कासटी भवन आएंगे.

सिविल अस्पताल में DNA सैंपलिंग जारी

सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर परिजन शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ परिजनों को अपनों की पहचान का इंतजार है. सिविल अस्पताल में DNA सैंपलिंग जारी है. मेडिकल अधिकारियों की मानें तो अब तक 241 लोगों की DNA प्रक्रिया पूरी होने वाली है. जैसे ही DNA रिपोर्ट सामने आती है. उनके परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे. मृतक के परिजनों और सैंपल लेने आने वाले डॉक्टरों के अलावा किसी और को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

पीएम मोदी ने की थी विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात

पीएम मोदी ने बीते दिन शुक्रवार को गांधीनगर में विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने X पर लिखा- यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं. मैं उन्हें दशकों से जानता था. हमने साथ मिलकर काम किया, कंधे से कंधा मिलाकर, कई मुश्किल दौरों में भी. विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, और पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित थे. उन्होंने संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं और बाद में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ईमानदारी से सेवा की.

Related Articles

Back to top button