August 5, 2025 10:44 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

शादी कर ससुराल आई, 3 दिन पति के संग रही; अब बोली- प्रेमी संग बितानी है आगे की जिंदगी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने घरवालों के दबाव में शादी तो कर ली लेकिन शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामला सहजनवा थाना तक पहुंचा. जहां पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर छोड़ा. युवती ने साफ कह दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

बताया जाता है कि यह शादी 10 जून को पास के ही एक गांव में हुई थी. शादी के बाद दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल गई लेकिन इस दौरान वह प्रेमी से संपर्क में बनी रही. अगले दिन सुबह वह ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. जब इसकी सूचना युवती के भाई को मिली तो वह उसे खोजने निकला. शुक्रवार को गोरखपुर में युवक और युवती को पकड़ लिया गया. दोनों को लेकर लौटते समय सहजनवा थाना क्षेत्र के चौराहे पर युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

6 साल से थी प्रेम प्रसंग में

मामला बढ़ता देख युवक के भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लेकर आई. युवती ने पुलिस को बताया कि वह छह साल से गांव के ही युवक से प्यार करती है. अपने पति के साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को बालिग होने के कारण समझा-बुझाकर छोड़ा. सहजनवा थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि युवती, उसका प्रेमी और पति सभी धनघटा के रहने वाले हैं.

बालिग हैं इसलिए हस्तक्षेप नहीं

पुलिस ने बताया कि यह मामला घरेलू है और दोनों बालिग होने के कारण पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया. इसके अलावा जब युवक ने फोन पर बात की तो उसने कहा कि उसे वापस लाने की जरूरत नहीं है. युवती ने भी थाने में पुलिस को यह बात बताई. इसके बाद पुलिस ने संत कबीर नगर पुलिस को सूचना देकर युवती को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. यह मामला युवा प्रेम और पारिवारिक दबाव के बीच पैदा हुए जटिल रिश्तों को दर्शाता है.

Related Articles

Back to top button