July 7, 2025 1:54 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
पंजाब

बड़ी तबाही के बीच सही सलामत मिले लड्डू गोपाल, तस्वीर भावुक कर देगी

सोशल मीडिया पर अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर  लगातार कई वीडियो वायरल हो रही है।  इसी बीच एक नई वीडियो सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। जी हां, एक तरफ इस हादसे में करीब 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं मलबे के बीच भगवद् गीता मिलने के बाद के बाद बाल गोपाल लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद हुई।
माना जाता है कि उड़ान के दौरान यात्रियों में से एक ने मूर्ति को अपने साथ रखा था, जिसके कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जैसे ही वीडियो वायरल हुई तो लोगों की द्वारा Comments किए जाने लगे  काश भगवान अपने साथ उन बेकसूर लोगों को भी बचा लेते।  बता दें कि इससे पहले हादसे की एक तस्वीर  मिली थी जिसमें इतनी बड़ी तबाही के बीच  भागवत गीता सही सलामत बच गई।  शुरुआत के एकाध पन्ने पर भी आग से जलने के निशान मौजूद है, लेकिन अंदर के सभी पन्ने और किताब में मौजूद भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर को कुछ नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 12 जून दोपहर लगभग 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भर रहे Air India Flight AI171 (Boeing 787-8 Dreamliner) ने टेकऑफ के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया और  BJ मेडिकल कॉलेज हॉस्टल  के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में  230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य यानी कुल 242 लोग सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार 241 लोगों की मौत हो गई और केवल एक व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से बच गया।  विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि उन्हें टेकऑफ के तुरंत बाद कंपन महसूस हुआ। उन्होंने इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर अपनी जान बचाई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles

Related Articles

Back to top button