August 4, 2025 10:48 am
ब्रेकिंग
सोनिया गांधी का त्याग बताते-बताते क्या सिद्धारमैया पर निशाना साध गए डीके शिवकुमार? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र
हिमाचल प्रदेश

ईरान पर इजराइल का हमला पूरी तरह अनुचित… जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की निंदा

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईरान पर इजराइल के हमले की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इसे “पूरी तरह अनुचित” करार देते हुए कहा कि इस्लामिक गणराज्य ईरान ने इजराइल को उसके खिलाफ हमला करने का कोई कारण नहीं दिया था. अब्दुल्ला ने विश्व शक्तियों की इस हमले पर चुप्पी को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, ईरान ने इजराइल के खिलाफ किसी भी प्रकार की युद्धक कार्रवाई नहीं की है. इसके बावजूद इजराइल ने अपनी इच्छा से ईरान पर हमला किया और उसे एक पूर्व-प्रतिरोधक कार्रवाई करार दिया, जो पूरी तरह अनुचित है.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वैश्विक शक्तियां, विशेष रूप से अमेरिका और यूरोपीय देश, इस मुद्दे पर मौन बनी रहती हैं, तो यह एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत हो सकती है.

ईरान पर इजराइल का हमला गलत

उन्होंने कहा, “अगर रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करना गलत है और उस पर विश्व भर में प्रतिक्रिया होती है, तो इजराइल द्वारा ईरान पर हमला करना भी उतना ही गलत और निंदनीय है.”

शुक्रवार को इजराइल ने तेहरान पर हमला कर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया. इस घटना ने मध्य पूर्व के दो कट्टर विरोधियों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका को और गहरा कर दिया है.

अब्दुल्ला ने कहा कि इस हमले का असर सिर्फ ईरान और इजराइल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा. उन्होंने कहा, इसका प्रभाव हमारे देश पर भी पड़ेगा. चाहे वह ईंधन की कीमतें हों, शेयर बाजार हो या वेस्ट की ओर जाने वाली उड़ानें सभी पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इससे लोगों की भावनाएं भी आहत होंगी.

ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा की मांग

उन्होंने विदेश मंत्रालय से अपील की कि ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय से तत्काल अनुरोध किया गया है. उनके परिवार बेहद चिंतित हैं और हम उनके साथ खड़े हैं. छात्रों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाए.

इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर भी गहरा शोक व्यक्त किया. लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा, यह एक अत्यंत दुखद घटना है. हम पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दुर्घटना के कारणों की जल्द जांच होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.

Related Articles

Back to top button