August 13, 2025 10:00 am
ब्रेकिंग
सरगुजा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय योग श्री अवार्ड से हुए सम्मानित सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ...
गुजरात

अहमदाबाद प्लेन हादसे में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल को भी नुकसान, 20 छात्रों की मौत की आशंका

गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार को एयर इंडिया का B-787 विमान, जो फ्लाइट AI-171 के रूप में अहमदाबाद से गैटविक, लंदन जा रहा था, वो मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि मेघानी नगर इलाके में ही BJ मेडिकल कॉलेज है. इसी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर ये विमान टेकऑफ के 5 मिनट बाद गिर गया. हॉस्टल के ऊपर कैंटीन हैं, जहां पर मेडिकल के छात्र दोपहर के समय लंच करने आते हैं. इस हादसे में 20 छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त जा रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरे एयर इंडिया के विमान की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटक रहा है. वहीं आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है, जिससे धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था. फिलहाल मौके पर NDRF की तीन टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन चला रही हैं. इसके अलावा वडोदरा से NDRF की दो टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. घायलों को वहीं पर भर्ती कराया जा रहा है. अहमदाबाद के नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर मौके पर मौजूद हैं.

प्लेन हादसे के बाद सड़कें बंद कर दी गईं

घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके मौजूद पर हैं. हादसे के बाद सड़कें बंद कर दी गई हैं. विमान एक पेड़ से टकराने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, फिर तुरंत बाद एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ और विमान आग की लपटों में घिर गया. पूरा विमान जलकर राख हो गया है. दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा जा सकता है. पूरे इलाके में धुआं फैल गया है.

हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है. एंबुलेंस को आवाजाही के लिए खुला रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे घायल लोग स्थानीय हैं. हालांकि अभी प्लेन में सवार किसी भी यात्री के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है.

अहमदाबाद के अस्पतालों को अलर्ट किया गया

इस घटना के बाद अहमदाबाद के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है. दुर्घटनास्थल से यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 5 बड़ी एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं. इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट संख्या AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

विमान में 242 लोग थे सवार

एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर जाते ही जमीन पर गिर पड़ा. उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे. अभी तक इनके बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Related Articles

Back to top button