July 4, 2025 11:37 am
ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत आपसी विवाद में गुंडागर्दी करना युवक को पड़ा महँगा, पुलिस ने भेजा जेल इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क...
राजस्थान

ससुराल में खोली चाय की टपरी, हाथ में हथकड़ी डाल उबाल रहा; पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक

राजस्थान के बारां में युवक ने देहज प्रताड़ना के झूठे आरोप से तंग आकर अनोखा विरोध किया. युवक ने अपनी सुसराल अन्ता में पहुंचकर चाय की दुकान खोली है. दुकान पर युवक हथकड़ी पहनकर चाय बना रहा है. दुकान के बहार होर्डिंग पर लिखा है कि ‘जब तक नही मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय.’ युवक ने चाय की दुकान का नाम आईपीसी की धारा 498ए के नाम पर “498ए टी कैफे” रखा है.

जानकारी के मुताबिक, बारां-नीमच का रहने वाला युवक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का झूठा आरोप लगा है. युवक पर उसके ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं इसका विरोध करने के लिए युवक ने अनोखा तरीका निकाला है. युवक ने ससुराल जाकर चाय की दुकान खोली है.

‘आओ चाय पर करें चर्चा’

चाय की दुकान खोलने वाले युवक ने दुकान पर टैग लाइन भी लिखी है. युवक ने टैग लाइन में लिखा है कि-जब तक नहीं मिलाता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय. आओ चाय पर करें चर्चा, 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा. युवक ने चाय की दुकान पर वरमाला और सेहरा भी सजा कर रखा है.

दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप

एमपी के नीमच जिले के अठाना गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार धाकड़ अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के झूठे आरोप से परेशान थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी ससुराल में ही चाय की दुकान खोली है. भीलवाड़ा के रहने वाले संपत जो केके धाकड़ के साथी हैं, उन्होंने कहा कि केके धाकड़ और अंता की मीनाक्षी की शादी 6 जुलाई 2018 को हुई थी. 2019 में दोनों ने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेने के बाद अठाना क्षेत्र में अपना कारोबार शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कई बेरोजगार महिलाओं को भी रोजगार दिया, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला. 8 अप्रैल 2021 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इनकी सराहना की थी.

Related Articles

Back to top button