July 2, 2025 1:34 am
ब्रेकिंग
काव्य - महर्षि" को परमात्मा ने शायद काव्य सुनने बुलाया -- महावीर मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
गुजरात

200 मीटर दूर मौजूद चश्मदीद ने बताई अहमदाबाद विमान हादसे की भयावह कहानी

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर लटकता प्लेन, आसमान में धुएं का गुबार और जमीन पर चीखतीं आवाजें… कोई इधर भाग रहा है तो कोई उधर भाग रहा है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि जो सड़क दोपहर में एकदम शांत थी, सन्नाटा पसरा था, वहां एकदम भागदौड़ कैसे होने लगी… ये स्थिति थी अहमदाबाद के मेघानी इलाके में, जहां गुरुवार दोपहर के समय एयर इंडिया का बी-787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) क्रैश हो गया. हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल से आ रहीं तस्वीरें बड़ी भयावह हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

हादसे के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां से 200 मीटर की दूरी पर उसका ऑफिस है. आज दोपहर के समय जैसे ही मैं कार्यालय से बाहर निकला, मैंने बहुत तेज आवाज सुनी. अचानक से पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया. चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लीं. शुरू में यह सब देखकर मैं डर गया. मेरे रोंगटे खड़े हो गए. किसी तरह हिम्मत करके मैं घटनास्थल के पास पहुंचा.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल के पास मैंने जो देखा, वो और भयावह था. मलबा बिखरा हुआ था, चारों तरह आग लगी हुई थी और धुआं उठ रहा था. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. थोड़ी देर बाद जब धुआं कुछ कम हुआ तो हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर हुए हैं और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमें हताहतों के बारे में नहीं पता, लेकिन जिस बिल्डिंग पर ये विमान गिरा, इसमें डॉक्टर वगैरह रहते हैं.

लंदन जा रही थी साली, हादसे के बाद ढूंढने आया हूं

वहीं अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे पोनम पटेल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि आज उनकी साली एयर इंडिया के विमान से लंदन जा रही थीं. वह उनको एयरपोर्ट तक ड्रॉप करने गए थे. परिवार के एयरपोर्ट के अंदर जाने के बाद वह अपने घर लौट आए. इसी बीच खबर आई कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है. घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है. आनन-फानन में वह सिविल अस्पताल पहुंचे. पोनम पटेल ने बताया कि अभी तक उनकी साली के बारे में कुछ पता नहीं चला है. हम लोग काफी परेशान हैं.

BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा विमान

चूंकि एयर इंडिया के ये विमान मेघानी इलाके में स्थित BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर गिरा तो कुछ मेडिकल छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त की जा रही है. हादसे के बाद सिविल अस्पताल पहुंचीं रमीला ने बताया कि उनका बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रमीला ने कहा कि मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है. वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आईं हैं. वह अस्पताल में इलाज करा रहा है.

एयर इंडिया के विमान में 242 लोग थे सवार

बता दें कि एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर जाते ही क्रैश हो गया. उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे. अभी तक इनके बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Related Articles

Back to top button