July 8, 2025 3:36 pm
ब्रेकिंग
फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर... बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही 35% आरक्षण, नीतीश सरकार ने किया ऐलान
उत्तरप्रदेश

‘चलो अब शादी कर लेते हैं…’ गर्लफ्रेंड की जिद पर भड़का बॉयफ्रेंड, पिला दिया लड़की को जहर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां भोजपुर थाना इलाके के शाहपुर गांव में एक प्रेमी ने प्रेमिका को जहर दे दिया. प्रेमिका की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

प्रेमिका ने अपने परिवार वालों को जानकारी दी कि उसका प्रेम प्रसंग बीते 4 साल से जावेद से चल रहा था. जावेद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. इसी बीच, जावेद ने उसे मिलने बुलाया. पीड़िता ने कहा कि बातचीत के दौरान उसने जावेद से शादी को कहा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा. इसी बीच,उसने कोई जहरीला पदार्थ पीने को दिया. जावेद ने कहा कि अगर तुम ये पी लोगी तो मैं शादी कर लूंगा.

जहरीला पदार्थ पी लिया

पीड़िता के मुताबिक, वह जावेद की बातों में आ गई और जहरीला पदार्थ पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. इस वक्त प्रेमिका जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. फिलहाल परिजन ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्या बोले एसपी?

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती से उसके प्रेमी ने रेप किया है. वहीं, पीड़िता को जहरीले पदार्थ का सेवन करा दिया है. युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़िता के परिवार सदमे में

वहीं, इस घटना से पीड़िता के परिवार सदमे में हैं. उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. एक अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार से पूछताछ की गई है. एक टीम अस्पताल भी गई थी. सेहत में सुधार आते ही पीड़िता से भी जानकारी ली जाएगी.

Related Articles

Back to top button