July 6, 2025 10:31 pm
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश

भाभी से कमरे को लेकर विवाद, देवर ने गुस्से में आकर खा लिया जहर, मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के लवेदी थाना क्षेत्र के नीलदेवता गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां परिवारिक कलह ने एक युवक की जान ले ली. घर के भीतर कमरे के बंटवारे को लेकर हुए मामूली विवाद ने ऐसा गंभीर रूप ले लिया कि 32 वर्षीय युवक ने गुस्से में आकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह घटना शनिवार दोपहर की है. मृतक युवक की पहचान दलवीर पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है. परिजन के मुताबिक, दलवीर का अपनी भाभी से काफ़ी समय से कमरे के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ही अपने घर में अपनी पसंद का कमरा चाहते थे, और इसी बात पर अक्सर कहासुनी होती रहती थी. शनिवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दलवीर ने आवेश में आकर घर में रखा जहर पी लिया.

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

जैसे ही परिवार वालों को इस बात का पता चला, वे तुरंत दलवीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा ले गए. वहां शुरुआती उपचार के बाद, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया. दोपहर लगभग 1 बजे जब उसे ज़िला अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की मौत की ख़बर मिलते ही मां-बाप और अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में इस दर्दनाक घटना से शोक का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि दलवीर शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन घरेलू कलह ने उसे भीतर ही भीतर तोड़ दिया था. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उनकी पत्नी और छोटे भाई दलवीर के बीच कमरे के बंटवारे को लेकर अक्सर बहस होती थी. शनिवार को भी ऐसी ही कहासुनी के बाद दलवीर ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button