August 5, 2025 8:45 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

दूल्हे के मोबाइल पर दुल्हन ने भेजा मैसेज, मच गया बवाल, फिर लड़का बोला- ये निकाह मंजूर नहीं

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दुल्हन के मैसेज के बाद दूल्हे ने शादी तोड़ दी. दुल्हन ने घर पर बारात आने के बाद दूल्हे को मैसेज किया कि वह किसी और से प्यार करती है. इसके बाद शादी में हंगामा हो गया और दूल्हे ने शादी तोड़ दी. शादी में दुल्हन के मैसेज को लेकर खूब हंगामा हुआ. जब दूल्हे ने शादी से इनकार किया तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट कर दी और दूल्हे को जेल में बंद करा दिया.

दरअसल, ये मामला बिजनौर के नगीना से सामने आया है. नहटौर मार्ग पर बाधला गांव के वसीम की बारात नगीना के सुनहरी मस्जिद इलाके में आई थी. दुल्हन पक्ष ने बारात पहुंचने पर दूल्हे और बारातियों का काफी मान सम्मान के साथ स्वागत किया और खूब खातिरदारी की. जब दूल्हा वसीम सलामी की रस्म के लिए पहुंचा तो उसके मोबाइल पर दुल्हन हिना का एक मैसेज आया कि वह किसी और से मोहब्बत करती है. उसे निकाह कुबूल नहीं है.

दुल्हन को बताया चरित्रहीन

दुल्हन के मैसेज के बाद दूल्हे वसीम के होश उड़ गए. उसने अपने साथ आए रिश्तेदारों और दोस्तों को दुल्हन का मैसेज दिखाया और दुल्हन पक्ष के लोगों को बुरा भला कहते हुऐ बारात घर से वापस चलने को कहा. दुल्हन पक्ष के लोगों ने मैसेज पढ़कर कहा कि दुल्हन हिना मोबाइल नहीं रखती. ये मैसेज उसका नहीं है. इतना सुनते ही बाराती रहमान भड़क गया और दुल्हन पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए उसके घर वालों को धोखेबाज बता दिया.

‘नीले ड्रम में पैक नहीं होना है’

दूल्हे ने कहा कि लड़की किसी और से प्यार करती है. मुझे निकाह मंजूर नहीं है. मुझे नीले ड्रम में पैक नहीं होना है. दूल्हे की बातें दुल्हन पक्ष के लोगों को अच्छी नहीं लगीं. उन्होंने दूल्हे वसीम और साथ आए रिश्तेदार बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और दूल्हे को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दुल्हन के घर वालों ने पुलिस को बुलाकर कहा कि दूल्हे का कहना है कि वह पहले लड़की का टेस्ट लेगा. तभी विदाई होगी.

बिना दुल्हन के लौटी बारात

ऐसे में पुलिस मौके से दूल्हे को थाने ले गई और हवालात में बंद कर दिया. दूल्हे और दुल्हन पक्ष के कुछ लोग नगीना नगर पालिका चेयरपर्सन के पास पहुंचे. जहां दोनों पक्षों में समझौता इस बात पर हुआ कि दुल्हे और दुल्हन की सहमति बनती हो. तब ही दुल्हन की विदाई सही रहेगी, जिस पर दूल्हा और दुल्हन दोनों ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दिया सामान वापस किया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.

Related Articles

Back to top button