August 4, 2025 12:07 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में जन अभियान परिषद के साथ दो एमओयू होंगे साइन विकास की राह पर हम सबको साथ लेकर बढ़ रहे हैं आगे: मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्यों कहा- अगर हुई देरी तो पूरे देश से लाएंगे गाय ‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही य... 450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री
मध्यप्रदेश

दर्दनाक हादसा: सीवर टैंक में गिरी 15 साल की बच्ची की मौत, 4 घंटे चला रेस्क्यू

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कत्था मिल से लगी शहर की वीआईपी कॉलोनी संतुष्टि अपार्टमेंट के सेप्टिक टैंक में शनिवार रात 8 बजे 15 साल की किशोरी गिरकर डूब गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने भाई और सहेलियों के साथ खेल रही थी। सेप्टिक टैंक के ऊपर एक लोहे का ढक्कन लगा था जिसमें जंग लगी हुई थी। उसी ढक्कन के टूटने से बच्ची सेप्टिक टैंक में गिर गई। नगर पालिका की सक्शन मशीन से सेप्टिक टैंक खाली कराकर बच्ची को निकाला गया।

इस रेस्क्यू अभियान में 4 घंटे से अधिक वक्त लग गया। इस दौरान लोग उम्मीद लगाए रहे कि शायद बच्ची जिंदा निकल आए लेकिन रात 12:40 बजे बच्ची का शव निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार कत्था मिल के पास संतुष्टि कॉलोनी में उत्सविका भदौरिया पुत्री देवेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया शनिवार की रात करीब 8 बजे “खेलते समय सीवर सेप्टिक टैंक में गिरने से डूब गई थी। बताया जा रहा है कि उत्सविका दो-तीन बच्चियों के संग जिस गार्डन में खेल रही थी, वह सेप्टिक टैंक के ऊपर बना है।

सेप्टिक टैंक का ढक्कन वजन पड़ने से अचानक धंसका और उसी के संग उत्सविका भी सेप्टिक टैंक में गिर गई। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नपा की सक्शन मशीन से सेप्टिक टैंक खाली कराना शुरू किया। एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई है। इसके बाद रात 12:40 बजे बच्ची का शव निकला। बच्ची के पिता सेसईसपुरा स्थित प्राइवेट कॉलेज के संचालक है। बच्ची हैप्पी डेज स्कूल में कक्षा 7वीं की छात्रा थी और बड़ा भाई 9वीं का छात्र है। देर रात लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और अपार्टमेंट के मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे पुलिस ने देर रात अपार्टमेंट के मालिक अर्जुन दीवान पर मामला दर्ज कर लिया।

Related Articles

Back to top button