August 10, 2025 12:08 pm
ब्रेकिंग
देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप एक बार मानसून दिखाएगा रंग, IMD ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का लगाया अनुमान 'हैलो मैं विराट बोल रहा हूं...', जिस कॉल को मजाक समझ रहा था गांव का लड़का वो असली में क्रिकेटर का नि... युवाओं को मिलेगी High Tech Library की सुविधा, राज्य में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर 'ऑपरेशन मुस्कान' ने लौटाई परिवारों के चेहरे पर खुशी, पुलिस ने एक महीन में 814 लापता बच्चों को खोज नि... 223 करोड़ के टैक्स घोटाले का पर्दाफाश, मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां सीएम विष्णुदेव साय ने बगिया कैंप कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश रक्षाबंधन पर पर्यावरण संदेश: जगदलपुर में वन विभाग ने पेड़ों को बांधी राखी विजय शर्मा ने निभाया अपना वादा, सरेंडर महिला माओवादियों से बंधवाई राखी
छत्तीसगढ़

कांकेर नेशनल हाइवे 30 में एक्सीडेंट, पुल से टकराने के बाद कार में आग, 4 की मौत

कांकेर: नेशनल हाइवे 30 में बीती रात भयंकर सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 2 युवक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा रात करीब 1 बजे आतुर गांव पुल पर हुआ.

पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार: बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार से 6 युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ आ रहे थे. आतुर गांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गईं है, जहां तेज रफ्तार की वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से गाड़ी टकरा गई. पुल से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई. दो घायल युवक किसी तरह कार से बाहर निकले लेकिन उनकी हालत भी बहुत अच्छी नहीं होने के कारण वे बाकी के युवकों के गाड़ी से बाहर नहीं निकाल पाए और 4 युवक कार में फंसे रह गए.

कार में फंसे 4 युवक जिंदा जले: हादसे की खबर मिलते ही कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची. कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कार में फंसे चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि 4 युवकों की मौत हुई है, जबकि 2 घायल युवकों का इलाज जारी है. घायल युवकों से पूछताछ के बाद घटना को लेकर और खुलासा होने की बात पुलिस अधिकारी ने कही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button