August 15, 2025 9:17 pm
ब्रेकिंग
पत्थलगांव में हर्सोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ... नगर पंचायत अध्यक्ष ने जयस्तंभ चौक में फहराया झंडा जोगपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण
उत्तराखंड

2000 घंटे उड़ान का अनुभव, लेफ्टिनेंट कर्नल से रिटायर… कौन हैं केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह

उत्तराखंड के केदारनाथ के पास रविवार को एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और एक बच्चा समेत 7 सात लोगों की मौत हो गई. पायलट का नाम राजवीर सिंह था, जोकि जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले थे. वह 4 महीने पहले ही जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनकी पत्नी दीपिका भी पायलट है.

परिवार मूल रूप से दौसा जिले के महुआ इलाके का रहने वाला है. राजवीर सिंह 14 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे. वह आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे. करीब महीने भर पहले घर आए थे. राजवीर सिंह पिछले साल ही आर्यन एविएशन कंपनी से जुड़े थे. उन्हें 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव था.

परिवार वालों को कुछ घंटे पहले ही राजवीर सिंह के निधन की सूचना मिली है. पिता और पत्नी समेत अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोई भी बात कर सकने की स्थिति में नहीं है. तमाम रिश्तेदार और परिवार से जुड़े करीबी भी घर पर पहुंचकर दुख जता रहे हैं. जुड़वा बच्चों को जन्म देने की वजह से पत्नी इन दिनों छुट्टी लेकर घर पर ही रह रही थीं.

वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत तमाम नेताओं ने राजवीर सिंह समेत अन्य लोगों के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की भगवान से प्रार्थना की है.

सीएम भजन लाल ने क्या कहा?

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ईश्वर से राजस्थान के पायलट और अन्य श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. सीएम भजन लाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट और अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है. बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

अशोक गहलोत ने क्या कहा?

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘केदारनाथ के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत सात व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.’

Related Articles

Back to top button