August 11, 2025 1:10 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
मध्यप्रदेश

लव जिहादी मोहसिन के खिलाफ 2 और मामले दर्ज, शूटिंग के नाम पर लड़कियों को बनाया शिकार

इंदौर : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक शूटिंग अकादमी के संचालक मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ गई है। मोहसिन खान पर शूटिंग के नाम पर मासूम बच्चियों का शारीरिक शोषण करने का आरोप है। उसके फोन में पुलिस को करीब 100 हिंदू लड़कियों के साथ अश्लील फोटो मिले हैं। वहीं आज दो अन्य युवतियों की शिकायत पर मोहसिन खान पर दुष्कर्म करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाने के साथ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के निवासियों ने शूटिंग अकादमी किराए पर देने के मामले में प्रदर्शन किया और मकान मालिक पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। अब तक आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ तीन युवतियों ने एफआईआर दर्ज कराई है।

ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक मोहसिन खान द्वारा युवती को बेड टच करने के मामले में पहले एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं गुरुवार रात अन्नपूर्णा थाने में दो अन्य युवतियां पहुंची और उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने की एफ आई आर दर्ज करवाई है। दोनों युवतियां इंदौर के निवासी हैं और उन्होंने राइफल शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलंपिक एकेडमी ज्वाइन की थी। इसके संचालक मोहसिन खान द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।

आरोप है कि अकादमी में हिंदू लड़कियां आती थी और मोहसिन इन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था। मोहसिन के मोबाइल से अभी तक 10 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो के अलावा डेढ़ सौ से अधिक युवतियों के साथ अश्लील चैट के साक्ष्य मिले हैं। गुरुवार देर शाम दो अन्य युवतियां अन्नपूर्णा थाने पहुंची और उन्होंने मोहसिन खान के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। इसमें से एक युवती अनुसूचित जाति वर्ग से आती है लिहाजा पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों ही मामलों में हर बिन्दुओं पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में एडिशनल DCP आनंद यादव ने बताया कि दो और युवतियों की शिकायत पर दो और मुक़दमे दर्ज किए गए हैं जिसमें एक छेड़-छाड़ और अन्य धाराओं में वही एक युवती की शिकायत पर शारीरिक शोषण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button