July 8, 2025 8:00 pm
ब्रेकिंग
11 तारीख…11.30 बजे, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात 1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज ... “बंदूक छोड़िए, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई”, जंगलों में छिपे नक्सलियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की... ’10 साल में एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या…’ दीपक बैज पर पलटवार करते हुए ये क्या बोल गए सांसद बृज... नैनो डीएपी किसानों के लिए वरदान, ठोस डीएपी उर्वरक का स्मार्ट विकल्प नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल 20 पेटी एमपी की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 17 लाख का सामान कवर्धा में नौकरी से अचानक हटाए गए 250 से अधिक लोग, कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी शहर के बीच चौराहे में कार चालक का आतंक! आधा दर्जन से अधिक दुकानों को उड़ाया, पूर्व विधायक के ऑफिस से... शिवराज सिंह बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष? केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उ...
मध्यप्रदेश

पति-पत्नी और मर्डर! राजा रघुवंशी की तरह जान गंवा चुके हैं ये पति, पत्नी ही निकली ‘कातिल’

साल 2025, पत्नी की बेवफाई और रिश्तों का कत्ल… अभी तक आप पति द्वारा पत्नी की हत्या के कई मामले सुने और पढ़े होंगे, लेकिन साल 2025 में पैटर्न काफी बदल गया है. इस साल में कई पत्नियों ने अपने पतियों को मौत के घाट उतरवा दिया. चाहे वो मेरठ का सौरभ हत्याकांड हो या फिर बिजनौर के दीपक कुमार का मर्डर केस. ताजा मामला इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का है. इसका आरोप भी उसकी पत्नी सोनम पर लगा है, जो आज गिरफ्तार कर ली गई है. दरअसल, इंदौर के राजा रघुवंशी ने सोनम से शादी की थी. दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे.

यहीं पर 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिला. मौका-ए-वारदात पर सोनम नहीं मिली. घटना के 9 दिन बाद सोनम, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली. मेघालय पुलिस की मानें तो सोनम ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करा दी. इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. राजा रघुवंशी हत्याकांड ने बीते कुछ महीनों के अंदर पत्नी द्वारा पतियों की कराई गई हत्या की यादें ताजा कर दी है. आइए आपको कुछ ऐसी ही वारदातों के बारे में बताते हैं, जिनमें पत्नी ही कातिल बन गई.

सौरभ हत्याकांड और नीला ड्रम का सच

रिश्ते और भरोसे के कत्ल की यह पहली वारदात नहीं है. इससे पहले मेरठ का सौरभ हत्याकांड आप लोगों को जरूर याद होगा. इसी साल 3 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. उसके शव के कई टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट के साथ डाल दिया था. फिर मुस्कान और साहिल घूमने चले गए. जब दोनों लौटे तब सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ. फिलहाल दोनों जेल में बंद है.

सांप काटने का नाटक और पति की हत्या

मेरठ में ही अमित कुमार की हत्या उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर कर दी थी. इस हत्या को हादसा साबित करने के लिए रविता ने अमित के शव के पास सांप रख दिया था और लोगों को बताने लगी कि अमित की सांप के काटने से मौत हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रविता का झूठ पकड़ा गया. उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की गला घोंटकर हत्या की थी.

रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने की हत्या

इसी साल बिजनौर में भी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. रेलवे में कर्मचारी दीपक कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली थी. पत्नी शिवानी ने ससुराल वालों को बताया कि दीपक की हार्ट अटैक से मौत हुई है. दीपक के परिवार वालों को शक हुआ तो वह लाश का पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे. शिवानी ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. बाद में पुलिस ने जब पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि दीपक की गला घोंटकर हत्या की गई थी और पत्नी ही कातिल निकली.

प्रेमी के साथ मिलकर पारुल ने कराई पति की हत्या

इसी साल मार्च में बिजनौर में एक और पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी थी. दरअसल, 13 मार्च को होली के दिन मकरेंद्र अपनी पत्नी पारुल की दवा लेने मार्केट गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे. 15 मार्च को मकरेंद्र की लाश अमरोहा में मिली. पुलिस की जांच में पता चला कि पारुल का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक मकरेंद्र को लग गई थी. इसके बाद पारुल ने अपने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर मकरेंद्र की हत्या करवा दी.

सऊदी से लौटे पति की हत्या, बैग में भरकर लाश को फेंका

मेरठ और बिजनौर की तरह देवरिया में भी पत्नी ने पति का मर्डर कर दिया था. दरअसल, नौशाद सऊदी कमाने गया था. वह इसी साल अप्रैल में ही लौटा था. घर लौटने के बाद 10 दिन बाद ही नौशाद की पत्नी ने उसकी हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि नौशाद की पत्नी का अफेयर उसी गांव में रहने वाले एक शख्स से था, जो रिश्ते में भांजा लगता था. नौशाद की हत्या करके उसके शव के एक ट्राली बैग में रखकर गांव से 60 किलोमीटर दूर फेंका गया था.

प्रेमी ने पति को गोलियों से भूना

अप्रैल में ही बिजनौर में फारूक की हत्या कर दी गई थी. फारूक भी सऊदी में काम करता था. अप्रैल में जब वह गांव लौटा था, उसे पता चला कि उसकी पत्नी अमरीन का प्रेम प्रसंग गांव के ही मेहरबान के साथ चल रहा है. फिर वह अमरीन की पिटाई करने लगा. इसके बाद अमरीन ने अपने प्रेमी मेहरबान के साथ मिलकर फारूक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. एक दिन फारूक की मेहरबान और उसके साथी उमर ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button