July 1, 2025 7:37 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
मनोरंजन

अगले जन्म में कॉकरोच या चूहा बने तो…मौत से 10 महीने पहले शेफाली ने दूसरे जन्म पर कही थी ये बात

एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके जाने के बाद कई तरह की बातें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि वो एंटी एजिंग दवाई ले रही थीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शेफाली ने जवान दिखने के लिए कई तरह की सर्जरी भी करवाई थी. हालांकि एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि वो स्किन डॉक्टर्स के पास जाती थीं. मगर उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने क्या क्या करवाया. इसी दौरान उन्होंने अगले जन्म के बारे में बात की थी.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली ने कहा था कि जो लोग सुंदर दिखने के लिए सर्जरी या किसी और चीज़ का सहारा लेते हैं वो गलत नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि हर शख्स सुंदर दिखना चाहता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं. पॉडकास्ट के दौरान पारस पूछते हैं, “आप एस्थेटिशियन के पास जाती हैं? जो बोटॉक्स, फिलर्स, फेस सर्जरी करते हैं.” इस पर शेफाली कहती हैं, “प्लास्टिक सर्जन्स अलग हैं और स्किन डॉक्टर्स अलग हैं.” पारस पूछते हैं, “आपने क्या क्या कराया है?” तो शेफाली कहती हैं, “ये बताने वाली बात थोड़ी होती है.”

“इसमें बहुत दर्द होता है”

शेफाली ने कहा कि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. आपकी हाइट कम होगी तो आप लंबा होने चाहेंगे. इसमें गलत क्या है. ये अंगूर खट्टे होने वाली बात है. उन्होंने कहा, “जो करा नहीं सकते. जिनके पास रास्ता नहीं है. जिनको समाज का बड़ा डर रहता है. उन्हें लगता है कि ये गलत है. ये गलत नहीं है. अगर आप प्रो (सबकुछ जानते हैं इसके बारे में) हैं. ये बहुत महंगा होता है. और इसमें बहुत दर्द होता है.”

अगले जन्म पर कही ये बात

शेफाली ने कहा था, “जो मन को अच्छा लगे वो करो. आपका इस जीवन में जन्म हुआ है, आप जो भी हैं. आप किस्मत वाले हैं. जो करना है करिए. अगले जन्म में क्या होगा अगर आप कॉकरोच बनकर पैदा हुए, क्या होगा अगर आप चूहा बनें. क्या करेंगे आप. आप पैदा हुए हैं और आप किस्मत के धनी भी हैं. तो आपको जो चीज़ें खुश करती हैं वो कीजिए. हां किसी का मन मत दुखाओ. पर आप खुद को बेहतर करने के लिए कुछ कर सकते हैं तो इसमें दिक्कत क्या है.”

Related Articles

Back to top button