August 4, 2025 9:58 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी की हत्या से ठीक पहले का Video वायरल, गलती से टूरिस्ट के कैमरे में हो गया था रिकॉर्ड, पति के आगे चलती दिखी सोनम

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को पूरे 24 दिन बीत चुके हैं. राजा की हत्या के आरोप में पत्नी समेत पांचों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बीच अब राजा की हत्या से ठीक पहले का वो वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक टूरिस्ट के कैमरे में पति-पत्नी ट्रैक करते हुए दिखे. राजा-सोनम दोनों ही ट्रैक के लिए जा रहे थे. वहीं, एक टूरिस्ट अपना वीडियो बना रहा था. उसी के कैमरे में राजा-सोनम भी दिखे.

वीडियो में सोनम आगे चलती दिखी तो वहीं राजा उसके पीछे. सोनम में सफेद टीशर्ट पहनी थी. राजा ने सफेद स्लीवलेस टीशर्ट पहनी थी. दरअसल, शिलांग घूमने गए एक शख्स ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया है कि डबल डेकर ब्रिज की ट्रिप के दौरान जब वह वीडियो बना रहा था, तो उसके फ्रेम में राजा और सोनम रघुवंशी भी कैद हो गए. दोनों ऊपर की ओर जा रहे थे. दावा किया जा रहा है कि सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो बाद में राजा रघुवंशी के शव के पास मिली थी.

देव सिंह नाम के इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- मैं 23 मई 2025 को मेघालय डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था और वीडियो रिकॉर्ड किया था. कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के उस कपल की रिकॉर्डिंग मिली. सुबह करीब 9:45 का समय था, जब हम नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने आगे लिखा- मुझे लगता है कि यह इन दोनों की आखिरी रिकॉर्डिंग थी. सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी जो राजा के पास मिली थी. मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी.

‘राजा सामान्य दिख रहा था’

देव सिंह ने राजा रघुवंशी को वीडियो में देखते हुए लिखा, “जब भी मैंने वीडियो में राजा को देखा, मुझे उसके बारे में बहुत बुरा लगा. वह सामान्य दिख रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके लिए क्या इंतजार कर रहा होगा. मेरे पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के 3 अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं, जिन्होंने इन दोनों से 20 मिनट पहले यात्रा शुरू की थी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था.

Related Articles

Back to top button