August 4, 2025 4:31 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

‘टेंशन मत लो, बस राजा को ले आओ…’, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का फुलप्रूफ सबूत लगा हाथ

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला लगभग पूरी तरह सुलझ गया है. फिर भी इस केस में नए-नए खुलासे रोज हो रहे हैं. शिलॉन्ग पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाह को हत्या का मास्टरमाइंड बताया. वहीं, सोनम को इसमें रास की साथी बताया है. पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट कराया तो खुलासा हो गया कि सोनम और हत्यारों ने महज 18 मिनट में ही इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया थ. इसके साथ ही शिलांग पुलिस के हाथ सोनम और राज दोनों की पुरानी चैट और रिकॉर्डिंग लगी है, जिसमें सोनम की आवाज है.

इस कॉल रिकॉर्डिंग और चैटिंग से राज और सोनम के मंसूबे साफ जाहिर होते हैं. राज ने चैटिंग में लिखा था कि अगर वो हट गया तो सब आसान हो जाएगा. वहीं सोनम ने लिखा था हम दोनों फिर साथ होंगे. ये सबूत कोर्ट के लिए अहम हैं. पुलिस इसे चार्जशीट में जोड़ने वाली है.

‘सब कुछ तय है, बस उसे लेकर आ जाओ’

वायरल चेटिंग में राज ने लिखा- चिंता मत करो सब टाइम पर होगा. सब कुछ तय है, बस उसे लेकर आ जाओ. मेघालय में सब अपने तरीके से संभाल लेंगे. और जो भी करना होगा, वो भी संभाल लेंगे. वहां कोई भी हम पर शक नहीं करेगा. इस पर सोनम ने जवाब दिया- मैं भी यही चाहती हूं. एक बार यह सब हो जाए, फिर हम चैन से रहेंगे. यही बातें उन्होंने कॉल पर भी कीं. इस कॉल के सामने आने के बाद राजा के परिवार का दर्द और बढ़ गया है. राजा के भाई का कहना है कि अब शक की कोई गुंजाइश नहीं है. वहीं, पुलिस के लिए ये रिकॉर्डिंग जांच का अहम हिस्सा है.

18 मिनट में दिया गया हत्याकांड को अंजाम

शिलांग पुलिस के रिमांड पर चल रहे आरोपियों- राज कुशवाह, सोनम रघुवंशी, विशाल उर्फ विक्की चौहान, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत से पूछताछ में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने जब घटनास्थल पर ले जाकर उनसे क्राइम सीन रीक्रिएट कराया तो पता चला कि उन्होंने दोपहर को 2 से 2:18 बजे के बीच यानि महज 18 मिनट में राजा के हत्याकांड को अंजाम दिया था. हालांकि, सोनम और राज ने हत्याकांड की सुपारी देने की बात से इनकार किया है.

दोस्ती के नाम पर तीनों ने दिया राज का साथ

राज का कहना है कि विशाल, आनंद और आकाश ने दोस्ती के नाम पर उनका साथ दिया. वहीं, हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जो कि राज और सोनम का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में तीसरा नाम आनंद का है, जो कि हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी है. हत्याकांड से पहले आनंद को शक हो गया था कि पकड़े जा सकते हैं. इसके चलते उसने अपना फोन पहले ही बंद कर लिया था.

‘बस डराना चाहती थी, मारना नहीं चाहती थी’

जब शिलॉन्ग पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग सुनाकर राज से पूछताछ की तो उसने कहा कि उनका मकसद राजा को मारना नहीं सिर्फ डराना था. उसे खाई में क्यों फेंका? इस सवास पर राज चुप हो गया. फिर उसने कहा कि सब कुछ एक एक्सीडेंटल था. बताया जा रहा है कि ये बैकअप पूरी तरह ओरिजनल है. जब शिलांग पुलिस ने इस बारे में सोनम बात की तो वह रोने लगी. वह कह रही थी कि वह राजा को मारना नहीं डराना चाहती थी. उसे लगा कि राजा डरकर तलाक ले लेगा.

Related Articles

Back to top button