July 7, 2025 2:00 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
मध्यप्रदेश

बुर्के की आड़ में चोरी ! खंडवा में महिला ने नकाब पहनकर चुराए लाखों के गहने, सीसीटीवी में हुई कैद

खंडवा  : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शातिर चोर महिला ने नकाब का सहारा लेकर दुकान से सोने के झाले चुराकर रफू चक्कर हो गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें महिला दुकान के बाहर बुर्का उतरकर ऑटो वाले के साथ देखी जा रही फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, एक महिला नकाब पहनकर 14 जून की दोपहर करीब 3 बजे सराफा बाजार स्थित सुभाष ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची। महिला 7 दुकानों में गई, दुकानों पर गहने देखती रही और दिपनील के दुकान पर उसे कान के झाले चुराने का मौका मिल गया। उसने दुकानदार दिपनील सोनी से सोने के झाले दिखाने को कहा। दुकानदार गहने दिखाता रहा, इसी दौरान महिला ने एक जोड़ी झाले अपने पास रख लिए और बातों-बातों में दुकान से निकल गई। कोतवाली पुलिस ने रविवार को सुभाष ज्वेलर्स के दिपनील पिता सुभाष चंद्र सोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ कान के झाले चुराने का केस दर्ज किया है। झाले की कीमत लगभग 30 हजार रुपए हैं।

गहनों की गिनती कम पड़ने के बाद हरकत में आया व्यवसाई

जब दुकानदार को गहनों की गिनती में गड़बड़ी दिखी, तो उसने आसपास तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद दुकान में लगे CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि महिला गली में जाकर बुर्का उतार चुकी थी और उसे कुर्ते के अंदर छिपाकर बाहर निकली। इसी वजह से वह सामने से गुजरने के बावजूद पहचान में नहीं आई।

ऑटो चालक के साथ आई थी महिला

CCTV फुटेज में महिला एक ऑटो चालक के साथ घूमती दिखी है। पुलिस अब उस ऑटो चालक की तलाश कर रही है। कोतवाली पुलिस ने सुभाष ज्वेलर्स की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दुकान के अंदर और बाहर दिख रही महिला एक ही नजर आ रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button