July 6, 2025 2:43 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
पंजाब

जालंधर में देह व्यापार के अड्डे पर हुई रेड का मामला, हुए सनसनीखेज खुलासे

जालंधर: गत दिवस थाना मकसूदां की पुलिस ने आशा कालोनी में स्थित देह व्यापार के अड्डे पर रेड मारी थी। इस रेड में पुलिस ने अड्डा संचालिका राजिन्द्र कौर उर्फ रानी पत्नी सुरजीत सिंह निवासी आशा कालोनी, जितन पत्नी पीटर निवासी सरायखास करतारपुर तथा दविन्द्र सिंह बलबीर निवासी हरदयाल नगर को काबू कर इनके खिलाफ थाना मकसूदां में मामला दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक उक्त लोग मजबूर, बेसहारा लड़कियों तथा महिलाओं को गुजर-बसर के लिए सहारा देने के नाम पर देहात के इलाकों में देहव्यापार के धंधों में धकेला जा रहा था। इसके बाद उन्हें नशे का भी सेवन करवाने को मजबूर किया जाता है।

सूत्रों के मुताबिक कोटला निवासी महिला इलाके में नशा बेचने का कार्य कर रही है जो हर माह इलाके में किराए के मकान को बदलती है ताकि वे पुलिस की नजर में न आ सके। एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दे दिया। न्यायाधीश के आदेश के बाद आरोपियों का मेडिकल नहीं हो पाया। अब सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा।

देहव्यापार के अन्य अड्डों के संचालक भूमिगत

थाना मकसूदां की पुलिस ने देह व्यापार पर की गई कार्रवाई के कारण अन्य देहव्यापार के अड्डों के संचालक भूमिगत हो गए। इनमें से कई अड्डा संचालक अपने घरों को ताला लगाकर फरार हैं। लोगों में यह चर्चा हो रही है कि अगर पुलिस ने कई साल पहले इन देहव्यापार करने वालों पर कार्रवाई की होती तो आज यह धंधा इतना प्रफुल्लित न हो पाता।

देहव्यापार का धंधा बंद करवाने के लिए इलाके में पूर्व एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा ने लगवाए थे कैमरे

सनद रहे कि पिछले सालों में जब देहात के पूर्व एस.एस.पी. आई.पी.एस. स्वप्न शर्मा थे तो उन्हें देहव्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लोगों में बढ़ रहे रोष को लेकर असामाजिक तत्वों के घरों के आसपास थाना मकसूदां की पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवा दिए थे। कुछ समय तो यह गंदा धंधा पूर्ण रूप से बंद हो गया था लेकिन जैसे ही आई.पी.एस. स्वप्न शर्मा का तबादला हुआ तो इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को तोड़ दिया गया या उतारकर खुर्द-बुर्द कर दिया गया था। कैमरे गायब होने के बाद देहव्यापार के धंधा करने वालों को हौंसले और बढ़ गए थे।

Related Articles

Back to top button