July 7, 2025 7:58 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देश

तेलंगाना: BJP विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा, लड़ना चाहते थे प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

तेलंगाना में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. गोशामहल के विधायक टी राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि टी राजा सिंह तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने अपना इस्तीफा तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को भेज दिया है. टी राजा सिंह ने सदमे और निराशा का हवाला देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को लिखे अपने इस्तीफे में कहा, मैं बहुत ही निराशा के साथ यह पत्र लिखा हूं. तमाम मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं. यह फैसला मेरे लिए काफी शॉकिंग था. न सिर्फ मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं के लिए जो पूरी आस्था से मेरे साथ खड़े थे. मगर वो आज निराश महसूस कर रहे हैं.

गोशामहल के लोगों की सेवा करते रहेंगे- टी राजा

विवादास्पद बयानों और हिंदुत्व के प्रति अपनी कट्टर छवि के लिए मशहूर राजा सिंह के इस्तीफे का कारण तेलंगाना बीजेपी में नेतृत्व विवाद बताया जा रहा है. टी राजा सिंह तेलंगाना में गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. रामचंदर राव के तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बनने की संभावन को लेकर उनकी नाराजगी है.

इस्तीफे के बाद टी राजा ने कहा कि भले ही वे पार्टी से अलग हो गए हों लेकिन हिंदुत्व और गोशामहल के लोगों की सेवा करते रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि अब में बीजेपी की सदस्य नहीं हूं. मैं पार्टी से अलग हो सकता हूं, लेकिन हिंदुत्व की विचारधारा और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.

2018 में भी टी राजा सिंह ने दिया था इस्तीफा

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दिया हो. इससे पहले 2018 में उन्होंने गौ रक्षा के मुद्दे पर पार्टी से समर्थन न मिलने का हवाला देकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन तब पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. टाइगर नाम से मशहूर टी राजा सिंह के इस कदम से तेलंगाना बीजेपी में उथल-पुथल मच सकती है.

Related Articles

Back to top button