July 4, 2025 4:14 pm
ब्रेकिंग
बिहार में ओवैसी के ऑफर को तेजस्वी ने ठुकराया, AIMIM की दोस्ती से सेकुलर दलों को क्यों परहेज? कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत आपसी विवाद में गुंडागर्दी करना युवक को पड़ा महँगा, पुलिस ने भेजा जेल इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ…
पंजाब

पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर NIA ने दाखिल की चार्जशीट

चंडीगढ़ : पुलिस थाने में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एसबीएस नगर जिले के काठगढ़ थाने की आसरों पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले से संबंधित 2024 के एक मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) से जुड़ी एक साजिश का हिस्सा थे।

जानकारी के अनुसार एसबीएस नगर के राहों गांव के निवासी युगप्रीत सिंह उर्फ यूवी निहंग, जसकरण सिंह उर्फ शाह, और हरजोत सिंह उर्फ जोत हुंदल पर UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा NIA ने KZF के प्रमुख रणजीत सिंह उर्फ नीटा, संगठन के सदस्य जगजीत सिंह लहरी उर्फ जग्गा मियांपुर उर्फ हरि सिंह (जो फिलहाल UK में है) और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।

NIA ने इस केस को मार्च 2024 में पंजाब पुलिस से अपने हाथ में लिया था। जांच में सामने आया कि जग्गा ने UK से एक संपर्क के जरिए युगप्रीत सिंह को संगठन में शामिल किया था। इसके बाद जग्गा ने उसे KZF और अन्य के साथ मिलकर कट्टरपंथी बना दिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए उससे संपर्क बनाए रखा।

NIA का कहना है कि जग्गा ने युगप्रीत को कनाडा आधारित संस्थाओं की एक जटिल श्रृंखला के जरिए 4.36 लाख रुपये से अधिक की फंडिंग भी दी, जिसकी पहचान और जांच की जा चुकी है। युगप्रीत ने बदले में चार्जशीट में नामजद दो अन्य आरोपियों को भर्ती किया और तीनों ने 1 और 2 दिसंबर 2024 की रात पुलिस चौकी आसरो पर हमला किया। बताया गया कि तीनों आरोपियों को नवंबर 2024 की शुरुआत में उनके विदेशी हैंडलरों द्वारा ग्रेनेड उपलब्ध कराए गए थे।

Related Articles

Back to top button