July 7, 2025 12:33 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
देश

बेटी बीमार, काला जादू का शक… एक महिला पर 3 कुल्हाड़ियों से वार, कातिलों ने टुकड़ों में काट डाला; दिल दहला देगा ये मर्डर केस

झारखंड के खूंटी जिला से समाज को झकझारने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में चार आरोपियों ने डायन बताते हुए घर में सो रही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारों ने महिला को धारदार हथियार से एक के बाद एक हमला कर काट डाला. घटना मुरहू थाना क्षेत्र के पतराडीह गांव की है. यहां के रहने वाले चारों आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदों को पार करते हुए घर में सो रही बुधनी हुन्नी पूर्ति नामक महिला पर डायन बिसाही होने का आरोप लगाकर उसे मार डाला.

मामले की सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान एतवा मुंडू उर्फ लौर सिंह, एरनियुस ओडेया, गनसा हसा पूर्ति उर्फ सेंगा और प्रवीण मुंडू उर्फ टकलू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई तीन धारदार कुल्हाड़ी के साथ ही साथ 4 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं.

बेटी की बीमारी पर काला जादू का शक

पुलिस की जांच के क्रम में जो आरोपियों ने बताया वह बेहद ही चौंकाने वाला था. दरअसल, मुरहू थाना क्षेत्र के ही रहने वाले आरोपी एतवा मुंडू की बेटी की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब थी. कई जगह पर इलाज करने के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हो पा रही थी. एतवा मुंडू को शक हो गया था कि उसी की गांव के पड़ोस में रहने वाली महिला बुधनी हुन्नी पूर्ति ने काला जादू का इस्तेमाल किया है. उसका आरोप था कि वह डायन है और उसी ने उसकी बेटी को बीमार कर दिया है, जिस कारण उसकी बच्ची ठीक नहीं हो पा रही है.

डायन बताकर कुल्हाड़ी से काटा

इसी अंधविश्वास में पड़कर एतवा मुंडू ने अपने तीन अन्य दोस्त जिसमें के साथ मिलकर महिला बुधनी हुन्नी पूर्ति को सबक सिखाने के उद्देश्य से धारदार हथियार से हमला किया. वह तीन कुल्हाड़ी लेकर महिला के घर में घुस गए. फिर दरवाजा बंद कर चारों आरोपियों ने मिलकर महिला पर डायन बिसाही होने का आरोप लगाकर तेजधार हथियार से काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. गांव में हुई डायन बिसाही के आरोप में बर्बरता पूर्वक हत्या से कोहराम मच गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरहू थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button