July 8, 2025 10:22 pm
ब्रेकिंग
पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम
बिहार

कैमरामैन से इश्क, आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा, गांव वालों ने करा दी शादी; कहा- दुल्हन लेकर जाओ

बिहार गे भागलपुर जिले में रविवार को हुई एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. बीते कई महीनों से एक कैमरामैन का प्रेम-प्रसंग एक छात्रा से चल रहा था. इस बीच वह कुछ दिनों पहले प्रेमिका को अपने घर लेकर आ गया था. इस बात की जानकारी होते ही लड़की के परिजन ने थाने में शिकायत देकर युवक पर शादी का दबाव बनाया था. हालांकि, इस दौरान युवक के परिजनों ने शादी करवाने से मना कर दिया था. इसके बाद जब युवक लड़की से मिलने उसके गांव पहुंचा तो गांव ने पकड़कर उसकी शादी करवा दी.

भागलपुर के नवगछिया के बलहा गांव में रहने वाले एक कैमरामैन का प्रेम-प्रसंग बीते कई महीनों से भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की रहने वाली एक छात्रा से चल रहा था. प्रेमी बीती रात अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था, लेकिन इस दौरान लड़की के गांव वालों ने उस पकड़ लिया. गांव वालों ने उसे पड़कर हनुमान मंदिर में दोनों की पूरे विधि-विधान से शादी करवा दी. चार दिन पहले कैमरामैन अपनी प्रेमिका को घर लेकर भी आया था.

गांव वालों ने रात 1 बजे कराई शादी

इसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत करते युवक पर शादी का दबाव बनाया था, लेकिन इस दौरान लड़के परिजनों ने शादी करवाने से मना कर दिया था. रविवार देर रात कैमरामेन गुरुदेव अपने प्रेमिका के गांव गया था, जहां गांव वालों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया फिर स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया और रात करीब 1 बजे मथुरापुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई.

एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

लड़का पक्ष शादी को लेकर तैयार नहीं थे, लेकिन गांव वालों के समझाने पर वह मान गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते एक साल से प्रेम प्रसंग था. प्रेमिका अभी नाबालिग है और वह दसवीं की छात्रा है. वहीं, प्रेमी गुरुदेव कुमार कैमरामैन है. शादी के बाद प्रेमी ने कहा कि हम दोनों इस शादी से काफी खुश हैं और अपनी मर्जी से शादी किए हैं. हम हमेशा एक साथ रहेंगे. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी नहीं दी गई.

Related Articles

Back to top button