दंतेवाड़ा में ऑफिस असिस्टेंट और भृत्य की भर्ती, 12 अगस्त तक मांगे गए आवेदन, जानिए पूरी जानकारी

दंतेवाड़ा: जिला कानूनी सेवा संस्था (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), दंतेवाड़ा ने कुछ पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. जिले में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल स्थापना के लिए संविदा पदों पर भर्ती होगी. यह नियुक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम संशोधित स्कीम 2022 और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देश पर की जा रही है.
जानिए पद जिन कुल 3 पोस्ट पर भर्ती हो रही: इस भर्ती के तहत कुल 3 पद भरे जाएंगे. ये सभी नौकरियां संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर दी जाएंगी और चयनित लोगों को तय की गई सैलरी (तनख्वाह) दी जाएगी.
- 1 पद ऑफिस असिस्टेंट (कार्यालय सहायक)
- 2 पद ऑफिस अटेंडेंट (भृत्य)
आवेदन कैसे करें, क्या जरूरी है: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना फॉर्म सिर्फ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा. आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2025 है और फॉर्म शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए. आवेदन पत्र के साथ जरूरी कागजात की साइन की हुई कॉपी (self-attested) लगाना जरूरी है. फॉर्म तय समय पर भेजना जरूरी है. देर से आए फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा.
फॉर्म भेजने का पता जानिए
कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
दंतेवाड़ा – 494449, छत्तीसगढ़
जरूरी जानकारी: इन नौकरियों से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे – योग्यता, उम्र, अनुभव, सैलरी, और नियम व शर्तें – जिला न्यायालय दंतेवाड़ा की वेबसाइट पर दी गई है. वहां से आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट: https://dantewada.dcourts.gov.in है.