July 6, 2025 2:59 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
मध्यप्रदेश

सोनम रघुवंशी की राजदार ही पहुंचाएगी उसे जेल? राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस इन 2 गवाहों को करेगी कोर्ट में पेश

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम ने चाल तो चालाकी से चली थी. लेकिन जानती नहीं थी कि ऐसा करना उसे कितना महंगा पड़ सकता है. सोनम फिलहाल पुलिस रिमांड पर है. मेघालय पुलिस उसे और चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी .एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम को जेल उसी की राजदार पहुंचाएगी. दरअसल, मेघालय पुलिस को दो ऐसे गवाह हाथ लगे हैं जो कातिल सोनम रघुवंशी का एक-एक राज खोल देंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, राजा रघुवंशी मर्डर केस के जांच की अगली कड़ी में मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी के माता-पिता को बुला सकती है. पुलिस पहले यह देखेगी कि सोनम के बयान उसके माता-पिता से मिल रहें हैं या नहीं, अगर हां तो दोनों को कोर्टरूम लाया जाएगा. मेघालय पुलिस यह भी लेकर चल रही है कि सोनम कहीं से भी अपने बयान को उल्टा-सीधा या मढ़ा हुआ न पेश करे.

यह कहना गलत नहीं होगा कि सोनम के माता-पिता ही वो दो गवाह हैं जिन्हें राजा और सोनम रघुवंशी के रिश्तों के बारे में बारीकी से पता है. इन दोनों से मेघालय पुलिस को काफी राज पता चल सकते हैं.

कोर्ट में पुलिस क्या-क्या दिखाएगी सबूत

मेघालय पुलिस कोर्ट में CCTV फुटेज, होटल एंट्री रजिस्टर, मोबाइल लोकेशन डेटा और सोनम की कॉल रिकॉर्डिंग्स को भी जज के सामने बतौर सबूत रखेगी. सबूतों और गवाहों के बिनाह पर यह भी तय हो जाएगा कि सोनम के साथ 4 लोग थे या और लोगों को भी इस प्लानिंग के बारे में पता था. सोमवार यानि 16 जून को सोनम का साइकोलॉजी टेस्ट भी हो चुका है जिसमें सबकुछ सामान्य आया है.

राजा के भाई सचिन रघुवंशी की मांग

उधर दूसरी तरफ, राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की मानें तो सोनम ने अपने 60 वर्षीय पिता की खातिर राजा की नरबलि दी है. क्योंकि सोनम के पिता देवी सिंह को पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका है. सोनम का परिवार तंत्र-मंत्र को मानता है. इसलिए उन्होंने राजा की नरबलि दी है. उन्होंने पुलिस से तांत्रिक कनेक्शन की गहराई से जांच करने की मांग की.

Related Articles

Back to top button