July 9, 2025 1:23 am
ब्रेकिंग
मेरे श्रद्धेय काका, अब कहाँ महफिल में, गुदगुदी और ठहाका - महावीर अग्रवाल पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल...
मध्यप्रदेश

‘मेरे पति 3 दिन से आए नहीं…’ पत्नी ने सल्फास की खा लीं गोलियां, सुसाइड नोट में बताया दर्द

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सनसनीखेज घटना सामने आई है. पति, सास और ननद की प्रताड़ना से परेशान होकर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई. महिला ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया और एक सुसाइड नोट भी लिखा है. वीडियो में उसने प्रताड़ना देने वाले सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित तिरुपति प्लेटिनियम कॉलोनी निवासी नूपुर पति सतीश जाट उम्र 25 वर्ष ने ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर सल्फास की गोलियां खाई और आत्महत्या कर ली. नूपुर ने सल्फास की गोलियां खाने से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें वह पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननद भावना व पूजा जाट द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने के आरोप लगाए हैं.

पति करता था मारपीट

नूपुर मे सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी सास और ननद की घर में इतनी दबंगई थी कि उसका पति उनके दबाव में आकर उसके साथ मारपीट करता था. 4 वर्षों से नूपुर पति के साथ अलग रह रही थी, लेकिन कुछ महीनों से ससुराल पक्ष की प्रताड़ना इतनी अधिक बढ़ गई थी कि पति भी उसके साथ मारपीट करते हुए उसे रुपए नहीं देता था. वह इतनी अधिक परेशान हो चुकी थी कि उसने प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी जान दे दी.

सल्फास खाने के बाद सहेली को लगाया था फोन

सल्फास खाने के बाद नूपुर ने इस बात की सबसे पहले जानकारी अपनी सहेली श्रद्धा को फोन लगा कर दी थी. इसके बाद ही नूपुर को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा था और इस दौरान ही उसकी मौत हो गई.

सुसाइड नोट भी छोड़ गई नूपुर

इस पूरे मामले में जहां एक और नूपुर का सुसाइड करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी और पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा है जिसमें लिखा है कि अब मैं और प्रताड़ना नही झेल सकती. इसीलिए मैं नूपुर जाट, जहर खाकर जान दे रही हूं. मेरे पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननद पूजा व भावना जाट मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.

नूपुर कहती है किछह महीने से मेरे पति भी मुझे टॉर्चर कर रहे है. वे न तो पैसे देते हैं और न ही घर का खर्चा उठाते हैं. नूपुर ने आगे सुसाइड नोट मे यह भी लिखा हुआ है कि वे मुझे मरने की धमकी देते हैं. मेरे पति पिछले तीन दिनों से घर नहीं आए हैं. मैं उन्हें कुछ कहती हूं तो वो घर छोड़ने की धमकी देते हैं. मैं पिछले चार साल से सब कुछ सह रही हूं. अब और नहीं सह सकती. इसलिए आत्महत्या कर रही हूं. मेरी मौत के जिम्मेदार सतीश जाट, भावना जाट, पूजा जाट और हेमलता जाट हैं. इन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button