Jalandhar-Pathankot National Highway पर भयानक हादसा, पलों में तबाह हो गया परिवार

मुकेरियां : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मुकेरियां से 4 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर जालंधर-पठानकोट पर स्थित कस्बा मुसाहिबपुर के नजदीक एक कार बेकाबू के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई और व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता मक्खन सिंह निवासी नाहरपुर ने बताया कि उसके बेटे संदीप कुमार (उम्र 22) व सिकंदर लाल (उम्र 25) (दोनों सगे भाई) अपनी कार पर सवार होकर मुकेरियां की तरफ से अपने गांव नाहरपुर को आ रहे थे। जैसे ही वह कस्बा मुसाहिबपुर के लक्की ढाबा के नजदीक पहुंचे तो एक आवारा जानवर उनकी कार के आगे अचानक आ गया। उसे बचाते-बचाते उनकी कार बेकाबू होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराई। इससे संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और सिकंदर लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी दोनों टांगे बुरी तरह टूट गईं।
पुलिस की सहायता से दोनों को सिविल अस्पताल मुकेरियां में लाया गया। सिकंदर की नाजुक हालत को देखते हुए एमरजैंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने उसे आगे रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवा कर उसे को परिजनों के हवाले कर दिया।