July 8, 2025 4:00 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान थे पं. स्वराज्य त्रिवेदी- श्री कावड़िया फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर...
उत्तरप्रदेश

ससुर ने चुपके से भगा ली बेटे की दुल्हनिया, 8 दिन बाद बहू संग शादी करके लौटा तो… गजब की है ये लव स्टोरी

प्यार कब कैसे और किससे हो जाए, कुछ पता नहीं चलता. आए दिन कई अजीबो-गरीब लव स्टोरियां देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सास-दामाद केस किसे याद नहीं. यहां दूल्हे का अपनी ही होने वाली सास संग चक्कर चला. फिर दोनों भाग गए. इस लव स्टोरी जैसी ही गजब की प्रेम कहानी रामपुर में भी देखने को मिली. यहां अधेड़ उम्र के शख्स ने बेटे का रिश्ता जिस लड़की से तय करवाया, उसे खुद भी दिल दे बैठा. बहू को भी होने वाले ससुर से प्यार हो गया. दोनों समाज की परवाह किए बिना भाग गए. फिर निकाह करके वापस लौटे.

यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस जोड़े को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. लेकिन पति-पत्नी बने इस नवविहाहित दंपति को किसी की परवाह नहीं. आलम तो ये भी हो गया कि जैसे ही ससुर अपनी बहू को ब्याह कर लाया तो घर में जमकर लात-घूंसे चले, फिर पंचायत बैठी. बाद में दोनों को घर से बाहर निकाल दिया.

मामला थाना भोट क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले 55 वर्षीय ग्रामीण ने एक साल पहले अपने बेटे का रिश्ता अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में किया था. एक महीने बाद ही शदी की तारीख भी तय हो चुकी थी. रिश्ते के बाद से ही पिता का बेटे की ससुराल में आना-जाना लगा रहता था. लेकिन यह किसी को पता नहीं थी कि पिता बेटे की ससुराल में क्या गुल खिला रहा है.

कार में भगा ले गया बहू को ससुर

आठ दिन पूर्व दूल्हे का पिता कार लेकर होने वाली बहू के मायके पहुंच गया. कहने लगा- आपकी बेटी बहुत कमजोर है. मैं इसे डॉक्टर को दिखा लाता हूं. शाम तक दोनों नहीं लौटे तो दुल्हन के ससुर को परिवार ने फोन किया. ससुर बोला- बहू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. दो दिन तक वापस नहीं आने पर युवती के परिजनों ने फिर संपर्क साधा तो उसने टाल-मटोल कर दी.

पिता-बेटे के बीच चले लात-घूंसे

फिर आठ दिन बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई सन्न रह गया. ससुर अपने ही बेटे की मंगेतर से निकाह के बाद घर लौटा. दोनों को इस तरह साथ देख घर में खूब हंगामा हुआ. इस दौरान पिता और पुत्र के बीच जमकर हाथापाई हुई. जबकि नवविवाहिता की भी उसकी होने वाली सास संग लड़ाई हुई. देखते ही देखते पिता- पुत्र एक दूसरे की जान लेने पर अमादा हो गए.

गांव से बाहर निकाला गया दोनों को

आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. शाम को फिर पंचायत बैठाई गई. इस दौरान पत्नी और बेटा नव विवाहित जोड़े को गांव से निकाल देने की जिद पर आ गया. बेटे और पत्नी के तेवर देख पिता अपनी दुल्हनिया को लेकर मौके से खिसक लिया. फिलहाल प्रेमी जोड़े ने अपना नया ठिकाना शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव को बना लिया है. बेटे की मंगेतर से पिता की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुई है. उधर युवती के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने पूरे मामले में खामोशी बना ली है.

Related Articles

Back to top button