August 3, 2025 10:03 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
बिलासपुर संभाग

कु.प्रभा साहू ने 10वीं में 95.6% व कु. प्रज्ञा साहू ने 89% अंक लाकर बढ़ाया परिवार का मान

बिटिया प्रभा साहू और प्रज्ञा साहू को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं:- रोहित साहू

बरमकेला:-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम चांटीपाली के शिक्षक सुरेंद्र साहू की बिटिया कु. प्रभा साहू को 10th CBSE बोर्ड मोना स्कूल बरमकेला में 95.6% अंक प्रात कर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में द्वितीय स्थान व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं कु प्रज्ञा साहू का छठवां स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उनके परिवार वालो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है l आपको बता दे की प्रभा एवं प्रज्ञा साहू रोहित कुमार साहू के छोटे भाई सुरेंद साहू प्राचार्य के बेटी हैं l सुरेंद्र कुमार साहू जो की वर्तमान में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोबरसिंहा में प्राचार्य है। साहू जी के दोनों बिटिया ने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता के लिए उनके परिवार से दादा- दादी, बड़े पापा- बड़े मम्मी, मम्मी- पापा एवं पूरे परिवार सहित सामाजिक पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा की दोनो के उत्तम प्रदर्शन लक्ष्य की प्राप्ति में मील का पत्थर साबित होगा l उनके परिश्रम,माता पिता पूर्वजों का एवं अध्ययन अध्यापन कराने वालों तथा वातावण उपलब्ध कराने वालों को शुभकामनाएं l सबका आशीर्वाद सदैव बना रहे l सफलता किसी एक बिंदु पर केंद्रित नहीं होता है सबकी अपनी अपनी भूमिका होती है लेकिन सफलता खुद के परिश्रम और विश्वास पर टीका होता है l पुनः बधाईयां l बड़े पापा रोहित कुमार साहू l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button