July 8, 2025 5:19 pm
ब्रेकिंग
महाराष्ट्र: भिवंडी में MNS कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान ADM साहब हो गए सस्पेंड, ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ा पद; CM योगी के आदेश पर एक्शन हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल Amazon से खरीददारी, PayPal से पेमेंट…भारत को दहलाने के लिए आतंकियों ने कैसे किया इनका इस्तेमाल? छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान थे पं. स्वराज्य त्रिवेदी- श्री कावड़िया फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्...
मध्यप्रदेश

राजा नहीं, मयंक रघुवंशी होता सोनम का निशाना… ज्योतिषाचार्य की सलाह से ऐसे बच गई जान

राजा रघुवंशी हत्याकांड से पूरा देश स्तब्ध है. सभी को बस इसी बात का इंतजार है कि आरोपियों को सजा कब मिलेगी. लेकिन मेघालय पुलिस अभी भी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. इस बीच आरोपी पत्नी सोनम को लेकर फिर एक नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि सोनम की शादी पहले राजा नहीं, किसी और से होने जा रही थी. दूल्हा धार जिले का रहने वाला था. लेकिन किन्ही कारणों से दूल्हा पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, सोनम की शादी के लिए डेढ़ साल पहले धार के नानेवाड़ी निवासी कारोबारी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी के लिए विवाह का प्रस्ताव आया था. यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के माध्यम से आया था. मामा के परिवार को उनके परिजनों ने सोनम का रिश्ता भेजा था. विवाह की बात चली तो दोनों के गुणों का मेल-मिलाप किया गया. इसमें दोनों के 25 गुण मिले थे.

ज्योतिषाचार्य की सलाह मान तोड़ा रिश्ता

सोमन और मयंक के 25 गुण मिलने के बाद मयंक के परिवार वालों ने ज्योतिषाचार्य से बात की. तब ज्योतिषाचार्य ने कहा था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा, यह रिश्ता उन्हें गंभीर स्थिति में डाल सकता है. ज्योतिषाचार्य की ये बात सुनने के बाद मयंक के परिवार वालों ने सोनम के विवाह प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था और शादी से इनकार कर दिया था.

मयंक के परिवार ने किया भगवान का शुक्रिया अदा

धार के रघुवंशी परिवार को जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के शामिल होने का पता चला तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि समय पर ज्योतिष ने उन्हें समय रहते बचा लिया. अगर मयंक से सोनम की शादी हो जाती तो हो सकता था राजा की जगह आज सोनम के निशाने पर मयंक होता.

Related Articles

Back to top button